प्रयागराज: जनपद में दूसरे जिले व राज्यों से आकर तैयारी करने वाले छात्रों को लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने उनके गृह जनपद पहुंचाना शुरू कर दिया है. दो दिन के अंदर जिला प्रशासन ने 300 बसों के माध्यम से सात हजार छात्रों को उनके घर सकुशल पहुंचा दिया है. बुधवार को दोपहर 2 बजे से तीसरे चरण में छात्रों को घर भेजने की तैयारी कर ली गई है.
एक बस में 25 छात्र बैठकर पहुंचे घर
जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि सोमवार से मंगलवार की देर रात तक मुख्यमंत्री के आदेशानुसार छात्र-छात्राओं को उनके घर पहुंचाने का सिलसिला जारी रहा. एक बस में 25 छात्रों को बैठाकर सुरक्षित घर तक पहुंचाया गया. सभी छात्रों का पहचान पत्र देखने के साथ मास्क पहनाकर बसों में बैठने की अनुमति दी गई. छात्रों का घर पहुंचाने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा.
तीसरे चरण में इन जिलों में जाएंगे छात्र
जिलाधिकारी ने बताया कि 29 अप्रैल को तीसरे चरण में छात्रों का भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है. तीसरे चरण में रायबरेली, उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई, कासगंज, बदायूं, सीतापुर, मेरठ, लखीमपुर खीरी, शाहगंज, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, अमरोहा, औरया, कन्नौज, इटवा, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, हाथरस और अलीगढ़ के छात्र और छात्राओं को घर भेजा जाएगा.
इन स्थानों से मिलेगी बस
जिलाधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में 29 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से लेकर देर रात तक छात्रों को भेजने का सिलसिला जारी रहेगा. रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई, कासगंज और बदायूं के लिए बसें लोकसेवा आयोग चौराहा से लेकर महाराणा प्रताप चौराहे के बीच मिलेंगी.
सीतापुर, मेरठ, लखीमपुर खीरी, शाहगंज, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल और अमरोहा के लिए सिविल लाइन स्थित हनुमान मंदिर से लेकर हिन्दू हॉस्टल के बीच मिलेंगी.
औरैया, कन्नौज, इटावा, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, हाथरस और अलीगढ़ के लिए बसें सिविल लाइन सुभाष चौराहा से लेकर पत्थर गिरजाघर के बीच मिलेंगी.
इन नंबरों से लें जानकारी
जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाकर नम्बर जारी किया है. बस संचालन या अन्य किसी जानकारी के लिए जनपद के छात्र इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं. कंट्रोल रूम फोन नंबर- 0532-2641577, 0532-2641578 और मोबाइल नम्बर 7458825340 पर सम्पर्क कर सकते हैं.