प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश से माफियाओं और बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए विशेष अभियान चला रही है. ऑपरेशन माफिया के तहत रविवार को माफिया अतीक अहमद के कब्जे से सरकारी नजूल की भूमि मुक्त कराई गई. जिसकी कीमत लगभग 40 से 50 करोड़ बताई जा रही है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 57वीं कार्रवाई करते हुए पूर्व सांसद अतीक अहमद के अवैध कब्जे वाले मकान को जमींदोज कर दिया.
अतीक अहमद द्वारा काबिज जमीन कराई गई खाली
मामला प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लूकरगंज का है. जानकारी के मुताबिक माफिया अतीक अहमद द्वारा नजूल की भूमि 1980 में कब्जा कर ली गई थी. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए खाली करा दिया. सरकार द्वारा पहले ही इस विषय में जनसूचना जारी कर दी गई थी कि माफिया अतीक अहमद के द्वारा कब्जा की गई जमीनों को निर्वाचन आयोग के कार्यालय एवं अन्य कार्यों के लिए प्रयोग किया जाएगा. ईवीएम मशीन के शोरूम के लिए इस जमीन को रविवार को पूर्णं रूप से खाली करा दिया गया और यहां पर निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्माण कराया जाएगा.
विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी आलोक पांडे ने बताया कि रविवार को ये 57वीं कार्रवाई की गई है. नजूल की भूमि पर माफिया अतीक अहमद ने 5 हजार वर्ग गज भूमि को पूर्णं रूप से तोड़कर यहां पर निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम मशीन के स्ट्रांग रूम बनाए जाने के लिए खाली कराया गया. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 करोड़ के आसपास की है.