प्रयागराज: नव वर्ष के पहले दिन एक तरफ लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देने में लगे हुए हैं वहीं घूरपुर थाना क्षेत्र में कुछ लोग अवैध शराब बनाने का काम में जुटे हुए थे. जानकारी होते ही घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कर्मा पुलिस चौकी की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से ढ़ाई सौ लीटर अवैध शराब व बड़ी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया.
त्वरित कार्रवाई का मिला लाभ
- कर्मा चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि हाथीगनी गांव में कुछ लोग अवैध शराब बना रहे हैं.
- मुखबिर ने कहा कि अगर तत्काल पहुंचा जाए तो बड़ी मात्रा में शराब के साथ बनाने वालों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.
- मुखबिर की सलाह पर कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई की.
- पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया.
- उनके पास से 250 लीटर अवैध शराब और 25 कुंटल से भी ज्यादा लहन भी पकड़ी.
- पकड़े गए दोनों आरोपी रामलोचन और राजकरण उसी गांव के रहने वाले हैं.
- आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.