भुवनेश्वर: ओडिशा के संबलपुर जिले में एक व्यक्ति को बेटे के साथ मिलकर अपनी बुजुर्ग पत्नी और बेटी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को बताया कि हत्या के बाद आरोपी पिता और पुत्र ने शवों पर पेट्रोल डाला और आग लगाने की घटना का रूप देने के लिए उन्हें जला दिया.
जानकारी के मुताबिक उन्होंने ये हत्याएं संपत्ति और जमीन के लालच में की. पुलिस ने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जगन्नाथ दीक्षित और उसका बेटा संकेत दीक्षित है. इस बीच दोनों आरोपियों को गुरुवार कोर्ट में पेश किया गया.
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को संबलपुर सदर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत हाटपाड़ा इलाके में स्नेहलता दीक्षित और उनकी बेटी सैरेंद्री दीक्षित के जले हुए शव उनके घर की पहली मंजिल पर मिले थे. शुरुआत में इसे अप्राकृतिक मौत का मामला माना गया, लेकिन मृतक के परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने पर पता चला कि यह हत्या का मामला है.
संपत्ति विवाद में हत्या
इस संबंध में संबलपुर सदर एसडीपीओ ने मीडिया से कहा, "यह संपत्ति विवाद को लेकर की गई पूर्व नियोजित हत्या है. शुरुआती जांच में हमने पाया कि दोनों महिलाओं की पहले गला घोंटकर हत्या की गई और फिर उनके शवों को जलाया गया. हालांकि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता लगेगा."
छोटी बहन ने भाई पर लगाए आरोप
इससे पहले स्नेहलता दीक्षित की छोटी बेटी इंद्राणी पुरोहित ने आरोप लगाया था कि उसके भाई ने जमीन और संपत्ति विवाद के चलते दोनों की हत्या की है. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने 5 नवंबर की रात साढ़े 10 से 11 बजे के बीच इमारत की पहली मंजिल पर आग देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी थी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और जले हुए शव बरामद किए, जिसके बाद जांच शुरू की गई.
यह भी पढ़ें - कोरापुट की महिलाओं ने बंजर क्षेत्र को हरे-भरे जंगल में बदला, प्रकृति मित्र पुरस्कार से सम्मानित