प्रतापगढ़: कंधई थाना क्षेत्र के श्रीनाथपुर स्थित ननिहाल होली खेलने आए युवक सुनील की हत्या की गुत्थी पुलिस ने बड़ी आसानी से सुलझा डाली. पुलिस का दावा है कि मृतक युवक ने आशनाई के चक्कर में खुदकुशी की है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पट्टी तहसील के बहुता गांव का रहने वाला नन्हे शर्मा ट्रक ड्राइवर है, जिसके साथ मृतक सुनील खलासी का काम करता था. उसकी बीवी से आशनाई के चक्कर में सुनील ने खुद का गला ब्लेड से काट कर आत्महत्या कर ली.
श्रीनाथपुर में ही नन्हे की ससुराल भी है. नन्हे के साथ मृतक सुनील उसकी ससुराल आया था, जहां शराब पीने के बाद उसका नन्हे शर्मा की पत्नी से बातचीत के दौरान विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि सुनील ने कहा कि वह अब जीना नहीं चाहता और सुनसान जगह पर जाकर अपना गला ब्लेड से काट लिया.
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने नन्हे शर्मा, उसके साले और ससुर को आईपीसी की धारा 304 के तहत गिरफ्तार कर लिया. जबकि मांधाता थाने के बजहा गांव के रहने वाले शानू शर्मा, जो रिश्ते में नन्हे का साढ़ू है, अभी फरार बताया जा रहा है. इन सभी पर आरोप है कि जानकारी होते हुए इन्होंने न तो पुलिस को सूचना दी और न इलाज कराया. बल्कि मरने के लिए यूं ही छोड़ दिया. गुरुवार को सुबह गांव के टीले पर मृतक का शव मिला था.
ये भी पढ़ें: ननिहाल आए युवक की गला रेतकर हत्या