प्रतापगढ़: विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे सौरभ सिंह की पत्नी सुनैना सिंह ने अपने पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें पत्नी ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए उनके पति और सास-ससुर उनकी हत्या करने की कोशिश किए. वहीं, बीचबचाव की सूरत में उनके भाई की भी पिटाई की गई. ऐसे में वो किसी तरह से बचकर लालगंज कोतवाली पहुंची, जहां उन्होंने अपने पति और सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, मुकदमा के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बताया गया कि आरोपी सपा नेता सौरभ सिंह और उनके माता-पिता के खिलाफ पत्नी सुनैना ने लालगंज कोतवाली में 307, 498A, सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें दहेज उत्पीड़न, हत्या की कोशिश, मारपीट समेत अन्य मामले हैं.
जानकारी के मुताबिक जनपद इटावा के चकरनगर थाना क्षेत्र के पालीधार निवासी नरेंद्र सिंह चौहान की पुत्री सुनैना चौहान की 2017 में लालगंज कोतवाली के बहुचरा निवासी सौरभ सिंह के साथ शादी हुई थी. सुनैना का आरोप है कि शादी के बाद बेटे का जन्म हुआ. इसके बाद पति सौरभ सिंह, ससुर संजय सिंह व सास सुमन सिंह उसे आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. जिससे वह परेशान हो चुकी थी.
यही कारण है कि बुधवार को वह अपने मायके से ससुराल लौट आई. साथ ही पीड़िता ने कहा कि साढ़े तीन साल के बेटे का भी उसके पति ने मुंह नहीं देखा.आपको बता दें कि सौरभ सिंह बीते विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर विश्वनाथगंज सीट से प्रत्याशी थे. सुनैना का आरोप है कि उनका पति नशेड़ी है. शादी के बाद से ही पति, ससुर और सास दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते रहे हैं. इसी कड़ी में 20 अप्रैल को वह मायके से जब ससुराल लौटी तो ससुरालवालों ने उसे गाली देकर भगा दिया.
जिसके बाद वो शहर के सिटी होटल में जाकर रूकी थी. जहां आरोपी सौरभ सिंह पहुंच गया और उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की कोशिश की. जिससे वह बेहोश हो गई. होश में आने पर मायकेवालों को घटना की जानकारी दी. गुरुवार को भाई रोहित सिंह के पहुंचने पर वह उसके साथ ससुराल गई, जहां आरोपी सौरभ सिंह ने रोहित की जमकर पिटाई और सुनैना को घर में बंद कर दिया. जिसके बाद सास ने मिट्टी का तेल डालकर उसकी हत्या करने की कोशिश की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप