ETV Bharat / state

शहीद चन्द्र प्रकाश शुक्ला की याद में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन - प्रतापगढ़ समाचार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शहीद चन्द्र प्रकाश शुक्ला की पुण्यतिथि के अवसर पर वाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना शहीद चन्द्र प्रकाश शुक्ला की पत्नी श्रीमती छविरानी शुक्ला को शाॅल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.

प्रतापगढ़ में वाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतापगढ़ में वाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 2:33 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के अंतू थाने पर शहीद चन्द्र प्रकाश शुक्ला की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार से वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत रहे चन्द्र प्रकाश शुक्ला वॉलीबॉल के अच्छे खिलाड़ी थे. अपने अध्यन काल में वो काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की वॉलीबॉल टीम के कैप्टन रहे. 1976 में एक पुलिस मुठभेड़ में उनकी मौत हो गई थी. उन्हीं के याद में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

कौन थे चन्द्र प्रकाश शुक्ला
शहीद चन्द्र प्रकाश शुक्ला का जन्म 31-07-1944 को ग्राम ककरहा पोस्ट छटहा थाना पड़री जनपद मिर्जापुर में हुआ था. वो उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर दिनांक पर भर्ती हुये थे. चन्द्र प्रकाश शुक्ला वॉलीबॉल के अच्छे खिलाड़ियों में गिने जाते थे. अपने अध्यन काल में वो काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की वॉलीबॉल टीम के कैप्टन भी रहे थे. 1976 में प्रतापगढ़ के थाना अन्तू और आसपास के क्षेत्रों में आतंक का पर्याय रहे दुर्दान्त डकैत बरसाती से 1976 में उनकी मुठभेड़ हो गई. जांबाजी से लड़ते हुए चन्द्र प्रकाश शुक्ला की मुठभेड़ में गोली लगने से मौत हो गई. उन्हीं के याद में जिले में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. वो वॉलीबॉल के अतिरिक्त कुस्ती और कबड्डी के भी अच्छे खिलाड़ी थे.

शहीद चन्द्र प्रकाश की त्नी श्रीमती छविरानी शुक्ला को किया गया सम्मानित

किन्तु कुछ कारणों से विगत तीन वर्षों से यह प्रतियोगिता आयोजित नहीं की जा रही थी, लेकिन पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के निर्देशन में एक बार फिर से शहीद चन्द्र प्रकाश शुक्ला की पुण्यतिथि के अवसर पर अन्तर्जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 22 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों और परिजनों के साथ शहीद चन्द्र प्रकाश शुक्ला की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी पत्नी श्रीमती छविरानी शुक्ला को शाॅल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.

प्रतापगढ़: जिले के अंतू थाने पर शहीद चन्द्र प्रकाश शुक्ला की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार से वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत रहे चन्द्र प्रकाश शुक्ला वॉलीबॉल के अच्छे खिलाड़ी थे. अपने अध्यन काल में वो काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की वॉलीबॉल टीम के कैप्टन रहे. 1976 में एक पुलिस मुठभेड़ में उनकी मौत हो गई थी. उन्हीं के याद में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

कौन थे चन्द्र प्रकाश शुक्ला
शहीद चन्द्र प्रकाश शुक्ला का जन्म 31-07-1944 को ग्राम ककरहा पोस्ट छटहा थाना पड़री जनपद मिर्जापुर में हुआ था. वो उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर दिनांक पर भर्ती हुये थे. चन्द्र प्रकाश शुक्ला वॉलीबॉल के अच्छे खिलाड़ियों में गिने जाते थे. अपने अध्यन काल में वो काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की वॉलीबॉल टीम के कैप्टन भी रहे थे. 1976 में प्रतापगढ़ के थाना अन्तू और आसपास के क्षेत्रों में आतंक का पर्याय रहे दुर्दान्त डकैत बरसाती से 1976 में उनकी मुठभेड़ हो गई. जांबाजी से लड़ते हुए चन्द्र प्रकाश शुक्ला की मुठभेड़ में गोली लगने से मौत हो गई. उन्हीं के याद में जिले में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. वो वॉलीबॉल के अतिरिक्त कुस्ती और कबड्डी के भी अच्छे खिलाड़ी थे.

शहीद चन्द्र प्रकाश की त्नी श्रीमती छविरानी शुक्ला को किया गया सम्मानित

किन्तु कुछ कारणों से विगत तीन वर्षों से यह प्रतियोगिता आयोजित नहीं की जा रही थी, लेकिन पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के निर्देशन में एक बार फिर से शहीद चन्द्र प्रकाश शुक्ला की पुण्यतिथि के अवसर पर अन्तर्जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 22 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों और परिजनों के साथ शहीद चन्द्र प्रकाश शुक्ला की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी पत्नी श्रीमती छविरानी शुक्ला को शाॅल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.