उन्नावः कोरोना महामारी के चलते सतर्कता बरतने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी ने एक अहम बैठक की. जनपद में डीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आगामी रमजान के महीने में महीने में कोरोना वायरस से निपटने को लेकर बैठक में चर्चा की गई. बैठक में तमाम मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ रमजान शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकरचर्चा हुई. जिलाधिकारी ने लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की.
डीएम ने लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले दिनों आप सभी के सहयोग से ही वैश्विक कोरोना महामारी के बीच समस्त त्योहारों को सफलता पूर्वक संपन्न कराया जा सका है. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से रमजान का त्यौहार भी सकुशल संपन्न होना चाहिए.
जरुरी वस्तुएं घर पहुंचाएगा प्रशासन
कोरोना महामारी के चलते उन्नाव जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. मंगलवार को रमजान के महीने को लेकर डीएम ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. साथ ही रमजान के समय घर में ही धार्मिक कार्य करने की सलाह दी. जिलाधिकारी ने रमजान के दौरान रोजा इफ्तार का सामान घरों में पहुंचाने का अश्वासन दिया. उन्होंने नमाज अदा करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की. जिलाधिकारी ने कहा कि अब तक जनपद में कोविड-19 का केवल एक ही मरीज मिला है, वह एक ही रहे, दूसरे तक यह वायरस न पहुंचे.
इसे पढ़़े-यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1294, अब तक 18 लोगों की मौत