प्रतापगढ़: मानिकपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार पति-पत्नी और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घायलों को लेकर सीएचसी पहुंची, जहां डॉक्टरों ने पिता-पुत्री को मृत घोषित कर दिया.
हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मानिकपुर एसओ ने बताया कि पिता-पुत्री की हादसे में मौत हो गई है, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है.