ETV Bharat / state

पुलिस पर गोली चलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - लालगंज थाना

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में फायरिंग करते हुए पुलिसकर्मी को घायल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस बरमाद हुए हैं.

लालगंज थाना
लालगंज थाना
author img

By

Published : May 31, 2021, 5:16 AM IST

प्रतापगढ़ः जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में फायरिंग करते हुए पुलिसकर्मी को घायल करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लालगंज थाना क्षेत्र में 27 मई को बाइक शोरूम में कुछ चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर चोर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था. इस संबंध में लालगंज थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. एसपी आकाश तोमर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित किए थे. जिसके बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी.

घेराबंदी कर आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
लालगंज पुलिस को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि देवरा तिराहे के पास दो आरोपी खड़े हैं, जो कहीं भागने की फिराक में है. इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों भागने लगा. इस पर पुलिस ने ने घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके कब्जे से एक तमंचा 12 बोर और दो कारतूस 12 बरामद किया गया है. ने गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो बताया कि दो अन्य साथी के साथ आनंद ऑटोमोबाइल लालगंज में गए थे और शोरूम के चैनल का ताला तोड़े थे. मैं व एक अन्य साथी तो रूम के अंदर गए थे तथा धीरेन्द्र पाति व एक अन्य साथी रखवाली एक दुकान के बाहर थे. तभी पुलिस आ गई और दुकान के अंदर घुसकर टॉर्च की रोशनी से हमें ढूंढने लगे. इस दौरान एक पुलिस वाला हमारी तरफ बढ़ने लगा. तभी तमंचे से उस पुलिस वाले पर फायर कर दिया और अंधेरा फायदा उठाते हुए हम सभी वहां से भाग गये.

प्रतापगढ़ः जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में फायरिंग करते हुए पुलिसकर्मी को घायल करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लालगंज थाना क्षेत्र में 27 मई को बाइक शोरूम में कुछ चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर चोर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था. इस संबंध में लालगंज थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. एसपी आकाश तोमर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित किए थे. जिसके बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी.

घेराबंदी कर आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
लालगंज पुलिस को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि देवरा तिराहे के पास दो आरोपी खड़े हैं, जो कहीं भागने की फिराक में है. इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों भागने लगा. इस पर पुलिस ने ने घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके कब्जे से एक तमंचा 12 बोर और दो कारतूस 12 बरामद किया गया है. ने गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो बताया कि दो अन्य साथी के साथ आनंद ऑटोमोबाइल लालगंज में गए थे और शोरूम के चैनल का ताला तोड़े थे. मैं व एक अन्य साथी तो रूम के अंदर गए थे तथा धीरेन्द्र पाति व एक अन्य साथी रखवाली एक दुकान के बाहर थे. तभी पुलिस आ गई और दुकान के अंदर घुसकर टॉर्च की रोशनी से हमें ढूंढने लगे. इस दौरान एक पुलिस वाला हमारी तरफ बढ़ने लगा. तभी तमंचे से उस पुलिस वाले पर फायर कर दिया और अंधेरा फायदा उठाते हुए हम सभी वहां से भाग गये.

यह भी पढ़ें-दुष्कर्म मामले में वांछित गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.