ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में तीमारदारों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लगाया बदसलूकी का आरोप - Uproar in Pratapgarh Medical College

प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज (Pratapgarh Medical College) में मरीज के परिजनों ने लगाते हुए जमकर हंगामा किया. हालांकि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.

etv bharat
प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 7:37 AM IST

प्रतापगढ़ः मेडिकल कॉलेज के मेडिकल वार्ड में डॉक्टर ने मरीज के तीमारदारों के साथ बदसलूकी. डॉक्टर के बदसलूकी करने पर तीमारदरों ने हंगामा शुरू कर दिया. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, तो मामला शांत हुआ.

तीमरदारों के मुताबिक, उन्होंने डॉक्टर से बीपी नापने के लिए कहा, तो डॉक्टर गुस्से में आकर मरीज के तीमारदार को फटकार लगा दी. इसके बाद मेडिकल कॉलेज में उन्होंने हंगामा किया. शोर सुनकर सुरक्षाकर्मी भी मेडिकल वार्ड में पहुंचे और मामला को शांत कराने में जुट गए. आधे घंटे तक मेडिकल वार्ड में परिजन डॉक्टर के प्रति नाराजगी को लेकर हंगामा करते रहे.

अंतू तहसील क्षेत्र के सिरखोरी गांव की हेमावती पांडेय की मंगलवार को अचानक तबीयत खराब हुई थी. उन्हें निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था, जहां हालत में सुधार होने के बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया था.

आरोप है कि बुधवार रात मरीज के तीमारदार ने मेडिकल वार्ड में उपस्थित डॉक्टर से मरीज की बीपी मापने को कहा. इसके बाद डॉक्टर नाराज होकर बिफर गया था, जिस पर परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर्यदेश दीपक ने कार्रवाई का भरोसा दिया है.

पढ़ेंः कानपुर में गरीब किसान की मौत पर अस्पताल में हंगामा, लापरवाही का आरोप

प्रतापगढ़ः मेडिकल कॉलेज के मेडिकल वार्ड में डॉक्टर ने मरीज के तीमारदारों के साथ बदसलूकी. डॉक्टर के बदसलूकी करने पर तीमारदरों ने हंगामा शुरू कर दिया. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, तो मामला शांत हुआ.

तीमरदारों के मुताबिक, उन्होंने डॉक्टर से बीपी नापने के लिए कहा, तो डॉक्टर गुस्से में आकर मरीज के तीमारदार को फटकार लगा दी. इसके बाद मेडिकल कॉलेज में उन्होंने हंगामा किया. शोर सुनकर सुरक्षाकर्मी भी मेडिकल वार्ड में पहुंचे और मामला को शांत कराने में जुट गए. आधे घंटे तक मेडिकल वार्ड में परिजन डॉक्टर के प्रति नाराजगी को लेकर हंगामा करते रहे.

अंतू तहसील क्षेत्र के सिरखोरी गांव की हेमावती पांडेय की मंगलवार को अचानक तबीयत खराब हुई थी. उन्हें निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था, जहां हालत में सुधार होने के बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया था.

आरोप है कि बुधवार रात मरीज के तीमारदार ने मेडिकल वार्ड में उपस्थित डॉक्टर से मरीज की बीपी मापने को कहा. इसके बाद डॉक्टर नाराज होकर बिफर गया था, जिस पर परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर्यदेश दीपक ने कार्रवाई का भरोसा दिया है.

पढ़ेंः कानपुर में गरीब किसान की मौत पर अस्पताल में हंगामा, लापरवाही का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.