प्रतापगढ़: जिले में रविवार को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 15 गोवंश भी बरामद किए हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और चार कारतूस बरामद किए हैं. घटना हाथीगवां थाना क्षेत्र की है.
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश कुमार द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी कुंडा के निर्देशन में थाना अध्यक्ष हार्दिक एवं उप निरीक्षक उदय त्रिपाठी थाना क्षेत्र के खिदिरपुर में चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक गौवंश लदा एक ट्रक जा रहा था, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. चालक पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारकर फायरिंग करते हुए फरार होने की कोशिश करने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से ट्रक चालक घायल हो गया. इसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने ट्रक चालक सहित तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आफान निवासी अतरौली थाना धूमनगंज जिला प्रयागराज, शकील निवासी अतरौली थाना धूमनगंज जिला प्रयागराज और इकबाल निवासी एटा चौराहा थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद शामिल हैं. घायल आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.