प्रतापगढ़ : जिले के मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं का आलम है. आए दिन इसकी बानगी देखने को मिलती है. अब मेडिकल कॉलेज में आवारा जानवर भी घूमने लगे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक गाय मेडिकल कॉलेज परिसर में घूमती नजर आ रही है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में पार्किंग होने के बावजूद लोग वाहनों काे इधर-उधर खड़े कर दे रहे हैं. हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने जल्द ही समस्या के समाधान का भरोसा दिया है.
मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक गाय मेडिकल कॉलेज के अंदर घूमती हुई नजर आ रही है. इसके अलावा परिसर में रखे कूड़ेदानों को गायों ने चारागाह बना रखा है. सर्जिकल वार्ड, मेडिकल और इमरजेंसी वार्ड तक में भी जानवर पहुंच जा रहे हैं. इससे मरीजों और तीमारदारों काे परेशान होना पड़ रहा है.
मेडिकल कॉलेज में आवारा गायों के अलावा स्वास्थ्य कर्मचारी भी यहां-वहां अपनी गाड़ियों को पार्क कर रहे हैं. जबकि परिसर में बाकायदा पार्किंग की व्यवस्था है. गाड़ियां अंदर खड़ी करने को लेकर बीते दिन प्रिंसिपल ने कर्मचारियों को पार्किंग में ही वाहन खड़े करने के सख्त निर्देश दिए थे. इसके बावजूद मेडिकल कॉलेज में अलग-अलग वार्डों के सामने बाइकें खड़ी मिल रहीं हैं. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सलिल श्रीवास्तव का कहना है कि पार्किंग की व्यवस्था करा दी गई है. वाहन वहीं खड़े किए जाएंगे. परिसर में आवारा जानवरों के घूमने के मामले में कहा कि मेडिकल कॉलेज का एक गेट पीछे की तरफ है. वहां सिक्योरिटी नहीं रहती है. कभी-कभी उधर से जानवर घुस आते हैं. जल्द ही उस तरफ गेट लगवा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में दंपत्ति ने की जान देने की कोशिश, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर