प्रतापगढ़: जिले के फतनपुर थाना अंतर्गत मीरपुर गांव में रक्षाबंधन पर रसगुल्ला खाने से छह बच्चे बीमार हो गए. जिनमें दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बच्चों ने रसगुल्ला रामापुर बाजार से खरीदा था. बच्चों के बीमार होने के बाद रसगुल्ला व्यापारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
मीरपुर गांव निवासी अंकित हरिजन (14), खुशी हरिजन(16), नंदलाल और पूरा गांव निवासी श्रेया तिवारी (13), घाटमपुर भीलमपुर गांव की आरती देवी (25), उसका बेटा विधि 1 वर्ष सहित अन्य लोगों ने रामापुर बाजार से रसगुल्ला खरीदे थे. रक्षाबंधन पर राखी बांधने के बाद इन सब लोगों ने रसगुल्ला खाया था. इसके बाद ही इन सब की तबीयत बिगड़ने लगी. सभी को उल्टी- दस्त शुरू हो गए. परिजनों ने सभी बच्चों को गौरा सीएचसी पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने बताया सभी फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हुए हैं.
यह भी पढ़ें:कन्नौज: मावा की गुजिया खाने से 5 बच्चे बीमार, फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत
प्रतापगढ़ सीएमओ जीएम शुक्ला ने बताया कि रसगुल्ला खाने से 5 बच्चों की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिन्हें इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराए गया था. इसमें से एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उसकी भी हालत में सुधार बताया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप