प्रतापगढ़: पट्टी तहसील स्थित बरहूपुर गांव में एक महिला और उसके बेटे के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डीएम डॉ. रूपेश कुमार और एसपी अभिषेक सिंह ने संयुक्त रूप से संक्रमित इलाके का निरीक्षण किया. जिला प्रशासन के आदेश पर कोरोना मरीजों को इलाज के लिए प्रयागराज भेजा गया.
निरीक्षण के दौरान डीएम ने ग्राम पंचायत के सभी प्रवेश स्थलों के 3 किमी तक के दायरे में बैरीकेडिंग करने का निर्देश दिया है. कोरना संक्रमित पाए जाने के बाद बरहूपुर ग्राम पंचायत को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है, साथ ही डीएम ने लोगों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. स्थानीय लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से की जाएगी. डीएम ने कहा कि संक्रमित इलाके में केवल स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छता, पुलिस विभाग को ही जाने की अनुमति रहेगी. इसके साथ ही हॉटस्पॉट इलाके में प्रवेश के लिए कोई भी पास मान्य नहीं होगा.
निरीक्षण के दौरान डीएम ने वहां मौजूद डाक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, आशा बहुओं को निर्देश देते हुए कहा कि वह घर-घर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करें. साथ ही डीएम ने उप जिलाधिकारी और सीओ पट्टी से कहा कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके सम्पर्क में आए व्यक्तियों को तत्काल प्राथमिक विद्यालय में क्वारेंटाइन किया जाए. इस दौरान डीएम और एसपी ने गांव का दौरा कर विभिन्न स्थलों का भी जायजा लिया. मौके पर अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य, उप जिलाधिकारी पट्टी डीपी सिंह, सीओ पट्टी रमेश चन्द्र और जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार मौजूद रहे.