प्रतापगढ़ः जिले में लगातार यूरिया की कालाबाजारी हो रही है. जिससे किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है. इस समस्या से निपटने के लिए अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है. कालाबाजारी रोकने के लिए डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने कैम्प कार्यालय सभागार में बैठक की. बैठक के दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान डीएम ने सभी अधिकारियों को यूरिया की कालाबाजारी को रोकने के लिए निर्देश दिए.
इसके अलावा जिले भर में यूरिया खाद की उपलब्धता के संबंध में भी चर्चा की गई. इस दौरान डीएम ने टीम बनाकर सभी सहकारी समितियों तथा निजी खाद विक्रेताओं की रेण्डम चेकिंग करने के निर्देश दिए. डीएम ने जिला कृषि अधिकारी एवं ए.आर. कोआपरेटिव को धान की फसल के लिए यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा. बैठक के दौरान डीएम ने बताया कि शासन द्वारा यूरिया का मूल्य 266.45 रुपये निर्धारित किया गया है.
डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने कहा कि पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से ही किसानों को खाद की बिक्री की जाये. कालाबाजारी या बढ़ी हुई कीमतों पर खाद बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. बैठक में ए.आर. कोआपरेटिव ने बताया कि जिले में 1,2632 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है. बफर स्टाक के रूप में यूरिया का 4,882 मीट्रिक टन स्टॉक सुरक्षित रखा गया है. मौजूदा समय में खाद विक्रेताओं के पास 7,463 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है.