ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में हिंडन नदी में गिरा मिट्टी लदा ट्रक, लखनऊ में बाइक से टकराई नीलगाय, तीन लोगों की मौत - ACCIDENT IN MUZAFFARNAGAR

Accident in Muzaffarnagar : मुजफ्फरनगर में ट्रक भट्ठे के लिए मिट्टी लेकर जा रहा था. लखनऊ में युवक मजदूरी करने निकला था.

मुजफ्फरनगर दुर्घटना में मृत ट्रक चालक छोटेलाल व नील.
मुजफ्फरनगर दुर्घटना में मृत ट्रक चालक छोटेलाल व नील. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 3:40 PM IST

मुजफ्फरनगर/ लखनऊ : यूपी में बुधवार को हुए दो अलग अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा मुजफ्फरनगर के बुढाना कस्बे में हुआ. जहां भट्ठे की मिट्टी लेकर जा रहा ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए हिंडन नदी में गिर गया. इसमें चालक समेत दो लोगों की जान चली गई. वही लखनऊ में मजदूरी करने बाइक से जा रहे साले बहनोई नीलगाय से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में बहनोई की मौत हो गई.

मुजफ्फरनगर बुढाना सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पंजाब के लुधियाना से ईंट भट्ठे में इस्तेमाल होने वाली मिट्टी मुरादाबाद ला रहा ट्रक बुधवार अलसुबह करीब तीन बजे अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए हिंडन नदी में गिरकर गया. सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर ट्रक सवार चार लोगों को बाहर निकाला गया. ट्रक सवार अजय पुत्र बबलू निवासी नवाबपुरा थाना नागफनी जनपद मुरादाबाद, जावेद पुत्र मुन्ना जान निवासी कस्बा व थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद, छोटेलाल पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी कस्बा व थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद और नील पुत्र हेमराज निवासी नवाबपुरा थाना नागफनी जनपद मुरादाबाद को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सकों ने ट्रक चालक छोटेलाल तथा नील को मृत घोषित कर दिया.

सड़क पर मौत बनकर आई नीलगाय, मजदूर की मौत

लखनऊ में नीलगाय मौत बनकर बाइक के सामने आ गई. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. महिगवां निवासी मजदूर मंगल (38) सुबह अपने साले राजमल के साथ बाइक से दुबग्गा मंडी काम पर जा रहे थे. खजूरी गांव के सामने पहुंचने पर अचानक नील गाय सामने आ गई और टकरा दोनों सड़क पर गिर पड़े. हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन उन्हें अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मंगल को मृत घोषित कर दिया. वहीं राजमल का इलाज चल रहा है. मंगल के परिवार में पत्नी व एक बेटा और दो बेटियां हैं.

यह भी पढ़ें : जन्मदिन पर हुई दर्दनाक मौत, बर्थडे मनाने गए तीन दोस्तों की सड़क हादसे में गई जान - Major Road Accident in Bengaluru

यह भी पढ़ें : स्कूल जा रहे दोस्तों की स्कूटी डिवाइडर से टकराई, तीनों की मौके पर मौत

मुजफ्फरनगर/ लखनऊ : यूपी में बुधवार को हुए दो अलग अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा मुजफ्फरनगर के बुढाना कस्बे में हुआ. जहां भट्ठे की मिट्टी लेकर जा रहा ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए हिंडन नदी में गिर गया. इसमें चालक समेत दो लोगों की जान चली गई. वही लखनऊ में मजदूरी करने बाइक से जा रहे साले बहनोई नीलगाय से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में बहनोई की मौत हो गई.

मुजफ्फरनगर बुढाना सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पंजाब के लुधियाना से ईंट भट्ठे में इस्तेमाल होने वाली मिट्टी मुरादाबाद ला रहा ट्रक बुधवार अलसुबह करीब तीन बजे अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए हिंडन नदी में गिरकर गया. सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर ट्रक सवार चार लोगों को बाहर निकाला गया. ट्रक सवार अजय पुत्र बबलू निवासी नवाबपुरा थाना नागफनी जनपद मुरादाबाद, जावेद पुत्र मुन्ना जान निवासी कस्बा व थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद, छोटेलाल पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी कस्बा व थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद और नील पुत्र हेमराज निवासी नवाबपुरा थाना नागफनी जनपद मुरादाबाद को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सकों ने ट्रक चालक छोटेलाल तथा नील को मृत घोषित कर दिया.

सड़क पर मौत बनकर आई नीलगाय, मजदूर की मौत

लखनऊ में नीलगाय मौत बनकर बाइक के सामने आ गई. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. महिगवां निवासी मजदूर मंगल (38) सुबह अपने साले राजमल के साथ बाइक से दुबग्गा मंडी काम पर जा रहे थे. खजूरी गांव के सामने पहुंचने पर अचानक नील गाय सामने आ गई और टकरा दोनों सड़क पर गिर पड़े. हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन उन्हें अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मंगल को मृत घोषित कर दिया. वहीं राजमल का इलाज चल रहा है. मंगल के परिवार में पत्नी व एक बेटा और दो बेटियां हैं.

यह भी पढ़ें : जन्मदिन पर हुई दर्दनाक मौत, बर्थडे मनाने गए तीन दोस्तों की सड़क हादसे में गई जान - Major Road Accident in Bengaluru

यह भी पढ़ें : स्कूल जा रहे दोस्तों की स्कूटी डिवाइडर से टकराई, तीनों की मौके पर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.