ETV Bharat / entertainment

सनी देओल की 'लाहौर 1947' में आमिर खान ने किए कई बड़े बदलाव, शूटिंग खत्म होने के बाद फिर सेट पर लौटेंगे 'तारा सिंह' - AAMIR KHAN DO CHANGES LAHORE 1947

आमिर खान ने सनी देओल की लाहौर 1947 में कुछ बड़े बदलाव किए हैं जिसके बाद सनी पाजी सेट पर वापस लौट आए हैं.

Sunny Deol-Aamir Khan
सनी देओल-आमिर खान (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 27, 2024, 3:47 PM IST

मुंबई: विभाजन आधारित आमिर खान द्वारा निर्मित पीरियड ड्रामा लाहौर 1947 साल 2025 में सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार है. राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद, परफेक्शनिस्ट ने कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया है जिसके लिए सनी देओल वापस सेट पर आएंगे.

आमिर खान ने किए बदलाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर ने आगामी फिल्म में कुछ मॉडिफिकेशन की सलाह दी जो फिल्म की कहानी को उजागर करेगी. यह पता चला है कि देओल ने हाल ही में जाट की शूटिंग पूरी की है और अब कुछ और सीन्स की शूटिंग के लिए राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक ड्रामा के सेट पर वापस जा रहे हैं. सनी देओल, आमिर खान के दिए गए बदलावों पर काम करने के लिए अपने शेड्यूल में चेंज करने के लिए तुंरत मान गए.

इन बदलावों के लिए लौटेंगे सनी देओल

आमिर ने लाहौर 1947 के पहले कट को देखने के बाद महसूस किया कि कुछ सीन्स को और ज्यादा ड्रामाटिक दिखाने से फिल्म की कहानी को फायदा हो सकता है. उन्होंने संतोषी से अपने सुझाव शेयर किए और वे मान भी गए जिसके बाद अब सनी पाजी भी जल्द ही सेट पर लौटेंगे. क्रू 10-15 दिनों की अतिरिक्त शूटिंग पर विचार कर रहा है. एडवांस सीन्स के अलावा कहानी में भव्यता दिखाने के लिए एक गाना भी शामिल किया जा रहा है. इसके लिए मेहबूब स्टूडियो में एक सेट बनाया गया है और शूटिंग 1 दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है.

कब रिलीज होगी फिल्म

लाहौर 1947 असगर वजाहत के फेमस ड्रामा जिस लाहौर नई देख्या, ओ जम्याई नी पर आधारित है. रिपोर्ट्स के अनुसार कहानी एक मुस्लिम परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो लखनऊ से लाहौर चले जाते हैं, जहां उन्हें एक दिवंगत हिंदू परिवार द्वारा छोड़ी गई हवेली मिलती है. कहानी में मोड़ तब आता है जब उन्हें हवेली में रहने वाली एक बूढ़ी हिंदू महिला मिलती है, जो वहां से जाने से इनकार कर देती है. रिपोर्ट्स की मानें तो शबाना आजमी हिंदू महिला की भूमिका में नजर आएंगी और अभिमन्यु सिंह नकारात्मक भूमिका में होंगे. हालांकि अभी ऑफिशियल घोषणा होना बाकी है, लेकिन मेकर्स फिल्म को गणतंत्र दिवस 2025 पर रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: विभाजन आधारित आमिर खान द्वारा निर्मित पीरियड ड्रामा लाहौर 1947 साल 2025 में सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार है. राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद, परफेक्शनिस्ट ने कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया है जिसके लिए सनी देओल वापस सेट पर आएंगे.

आमिर खान ने किए बदलाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर ने आगामी फिल्म में कुछ मॉडिफिकेशन की सलाह दी जो फिल्म की कहानी को उजागर करेगी. यह पता चला है कि देओल ने हाल ही में जाट की शूटिंग पूरी की है और अब कुछ और सीन्स की शूटिंग के लिए राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक ड्रामा के सेट पर वापस जा रहे हैं. सनी देओल, आमिर खान के दिए गए बदलावों पर काम करने के लिए अपने शेड्यूल में चेंज करने के लिए तुंरत मान गए.

इन बदलावों के लिए लौटेंगे सनी देओल

आमिर ने लाहौर 1947 के पहले कट को देखने के बाद महसूस किया कि कुछ सीन्स को और ज्यादा ड्रामाटिक दिखाने से फिल्म की कहानी को फायदा हो सकता है. उन्होंने संतोषी से अपने सुझाव शेयर किए और वे मान भी गए जिसके बाद अब सनी पाजी भी जल्द ही सेट पर लौटेंगे. क्रू 10-15 दिनों की अतिरिक्त शूटिंग पर विचार कर रहा है. एडवांस सीन्स के अलावा कहानी में भव्यता दिखाने के लिए एक गाना भी शामिल किया जा रहा है. इसके लिए मेहबूब स्टूडियो में एक सेट बनाया गया है और शूटिंग 1 दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है.

कब रिलीज होगी फिल्म

लाहौर 1947 असगर वजाहत के फेमस ड्रामा जिस लाहौर नई देख्या, ओ जम्याई नी पर आधारित है. रिपोर्ट्स के अनुसार कहानी एक मुस्लिम परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो लखनऊ से लाहौर चले जाते हैं, जहां उन्हें एक दिवंगत हिंदू परिवार द्वारा छोड़ी गई हवेली मिलती है. कहानी में मोड़ तब आता है जब उन्हें हवेली में रहने वाली एक बूढ़ी हिंदू महिला मिलती है, जो वहां से जाने से इनकार कर देती है. रिपोर्ट्स की मानें तो शबाना आजमी हिंदू महिला की भूमिका में नजर आएंगी और अभिमन्यु सिंह नकारात्मक भूमिका में होंगे. हालांकि अभी ऑफिशियल घोषणा होना बाकी है, लेकिन मेकर्स फिल्म को गणतंत्र दिवस 2025 पर रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.