आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार यानी 28 नवंबर को रोजगार मेला लगेगा. जिसमें 12 से अधिक कंपनियां आ रही हैं. आगरा में रोजगार मेला, जिला सेवायोजन कार्यालय साईं की तकिया पर आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही जिले में विकासखंड स्तर पर एक निजी सिक्योरिटी कंपनी की ओर से सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर पद पर भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है. आइए जानते हैं, रोजगार मेला और निजी कंपनी की भर्ती प्रक्रिया के लिए क्या-क्या शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा और नियम शर्तें हैं.
सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे ने बताया, कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, जगनेर रोड आगरा में एक दिवसीय रोजगार मेला लगाया जा रहा है. जो 28 नवंबर को एस.एस एजूकेशनल इंस्टीट्यूट गामरी जगनेर रोड परिसर में होगा. जिसमें 12 से अधिक कंपनियां आ रही हैं. जो करीब 1000 से अधिक तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार और परीक्षा लेगी. रोजगार मेले में शामिल होने के लिए पूरा विवरण, रिक्तियां, योग्यता समेत अन्य जानकारी रोजगार संगम पोर्टल पर उपलब्ध है.
रोजगार मेले में डाक्यूमेंन्ट्स साथ लेकर आएं युवा :
सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे ने बताया, कि रोजगार मेला में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन करा लें. रोजगार मेला में चयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है. रोजगार मेले में अभ्यर्थी अपना पंजीयन कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र व फोटो, आईडी और रिज्यूम साथ जरूर लेकर आएं.
सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए जरूरी दस्तावेज और योग्यता :
एसआईएस के भर्ती अधिकारी अतुल चौधरी ने बताया कि कपंनी की ओर से आगरा में ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर, सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती की जा रही है. सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर की पोस्ट के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट होनी चाहिए. इसके लिए लम्बाई- 167.5 सेमी. और सुरक्षा सुपरवाइजर की लम्बाई- 170 सेमी होनी चाहिए. इसके लिए उम्र सीमा 19 से 40 वर्ष और वजन 56 से 90 किग्रा होना चाहिए. चयनित युवाओं को नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस और 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी मिलेगी.
चयन पर यहां होगी तैनाती :
अतुल चौधरी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में चयन और प्रशिक्षण के बाद लाल किला दिल्ली, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, चंद्रोदय मंदिर वृंदावन मथुरा, अक्षय पात्र मथुरा, आईआईटी कानपुर, मेट्रो कानपुर, हैलट हॉस्पिटल कानपुर, सासनी हाथरस, अलीगढ़, आरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली, जेवर एयरपोर्ट नोएडा, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एलआईसी ऑफिस दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली, मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया, यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लाल किला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी रहेगी.
आगरा में यहां पर भर्ती के लिए करें आवेदन :
अतुल चौधरी ने बताया, कि जिले में विकास खंड स्तर पर भर्ती की जा रही है. 28 नवम्बर को जैतपुर कलां, 29 नवम्बर को खंदौली, 2 दिसम्बर को बिचपुरी, 03 दिसम्बर को पिनाहट, 04 दिसम्बर को सैयां, 09 दिसम्बर को फतेहपुर सीकरी, 10 दिसम्बर को बरौली अहीर, 11 दिसम्बर को अकोला, 12 दिसम्बर को शमशाबाद, 13 दिसम्बर को बाह, 17 दिसम्बर को फतेहाबाद, 18 दिसम्बर को एत्मादपुर परिसर तथा 19 दिसम्बर को विकास खण्ड अछनेरा परिसर में आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थी आगरा जिले या किसी अन्य जिले का हो तो किसी भी ब्लॉक में भर्ती में शामिल हो सकता हैं.