मेरठ: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मंगलवार रात यूपी के मेरठ पहुंचे. पत्नी साक्षी के साथ एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कंपनी के एमडी की भतीजी के संगीत समारोह में शामिल हुए. धोनी इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है और उनकी पत्नी साक्षी के रिश्तेदार भी हैं.
धोनी के अलावा भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह भी इस समारोह में शामिल हुए. समारोह में मशहूर संगीतकार सलीम और सुलेमान ने अपने संगीत का जादू बिखेरा.
परिवारवालों में फोटो खिंचवाने के लिए होड़: संगीत समारोह बाईपास स्थित एक रिजॉर्ट में हुआ था. धोनी के साथ परिवारवालों में फोटो खिंचवाने के लिए होड़ रही है. महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी को इस कार्यक्रम में दोपहर में मेरठ पहुंचना था. धोनी का चौपर मंगलवार दोपहर 12 बजे परतापुर हवाई पट्टी पर लैंड होना था. जानकारी मिलने के बाद से ही हवाई पट्टी पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वहां मौजूद रहे, लेकिन चौपर हवाई पट्टी पर नहीं उतर सका.
इसके बाद उसे हिंडन एयरबेस पर साहिबाबाद में उतारा गया. वहां से सड़क मार्ग से वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. वहीं कार्यक्रम में बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई थी ओर मीडिया से भी धोनी की कोई बात नहीं हो सकी.
यह भी पढ़ें: बेटी जीवा के साथ धोनी ने बीच पर बिताए सुकून के पल, थाईलैंड से तस्वीरें हुई वायरल