प्रतापगढ़: जिले में डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कड़े निर्देश दिए. उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, बर्न यूनिट, आइसोलेशन वार्ड में जाकर मौके का जायजा लिया. डीएम ने कोरोना वायरस के संबंध में सीएमओ को साफ-सफाई के निरीक्षण के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
जिले के डीएम डॉ. रूपेश कुमार जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान कई वार्डों में जाकर वहां के हालातों का जायजा लिया. डीएम ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियोंं को कड़े निर्देश दिए कि हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो.
डीएम ने समय-समय पर अस्पताल की साफ-सफाई और सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए. जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ. रूपेश कुमार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़: पुलिसकर्मियों को मानवाधिकार सुरक्षा संस्थान ने किया सम्मानित