प्रतापगढ़: जिले के डीएम डॉ. रूपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पुलिस लाइन परिसर में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में बैठक की. बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस मानवता का दुश्मन है इसका इलाज अब तक उपलब्ध नहीं हो सका है. इस बीमारी से बचने का उपाय यही है कि लोग सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें और अपने घर के अन्दर ही रहे.
डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन जनता की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु तत्पर है. आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जनपद में डिलीवरी के माध्यम से की जा रही है और सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से राशन के वितरण का कार्य भी किया जा रहा है.
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने धर्मगुरूओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद में कहीं भी यदि आप लोगों की जानकारी में कोई भी विदेशी व्यक्ति निवास कर रहा हो तो उसके सम्बन्ध में अनिवार्य रूप से सूचना दे, जिससे उस व्यक्ति को क्वॉरंटाइन किया जा सके.
उन्होने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु यदि मेडिकल, प्रशासन या पुलिस विभाग की टीम पर किसी भी प्रकार का अगर हमला किया जाता है तो उन व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
ये भी पढ़ें- जानें क्यों प्रतापगढ़ में जामा मस्जिद को किया गया सील