प्रतापगढ़: जिले के लालगंज थाना पुलिस ने बुधवार को 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस को बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है. एसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.
मामला प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र का है. मंगलवार को लालगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बेलखरियन के पुरवा सगरा सुन्दरपुर के पास दो अभियुक्त छिपे हुए हैं. जानकारी पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर छापा मारा. पुलिस को देख दोनों अपराधी मौके से भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया अभियुक्त रोहित कुमार त्रिपाठी जेठवारा जनपद के भावनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.