प्रतापगढ़: कोरोना की जांच को लेकर दिन-रात काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतापगढ़ के कंधई थाना इलाके के चौखड़ गांव में लोग डॉक्टर्स से बच रहे हैं. कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम चौखड़ गांव पहुंची तो ग्रामीण जंगल की तरफ भाग निकले.
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है, लेकिन बाहरी राज्यों और शहरों से आए लोग कहीं-कहीं सहयोग नहीं कर रहे. कंधई के चौखड़ गांव में लोग दूर से स्वास्थ्य टीम को देखते ही जंगल की तरफ भाग जा रहे और कई छिप रह हैं.
लोगों का कहना है कि उन्हें डर था कि कहीं उन्हें क्वारंटाइन में न रखा जाए. चौखड़ गांव में उत्तराखंड से आने वाले लोगों को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही अस्पताल में क्वारंटाइन किया है. इस डर से टीम जब पहुंची तो सिर्फ 9 लोग ही सामने आए.
इस संबंध में ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. आरिफ हुसैन ने बताया कि लोगों के मन में इस वायरस के प्रति इतना भ्रम पैदा हो गया है कि लोग समझने को तैयार नहीं हैं, जबकि यह एक भयानक बीमारी है, जो छुआ-छूत से फैल रही है.