प्रतापगढ़: जिले के सांगीपुर थाना अंतर्गत बसुपुर गांव में रविवार देर रात मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी. इसमें एक पक्ष के रामलखन सरोज मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गांव वालों की मदद से इलाज के लिए रामलखन को लालगंज सीएचसी लाया गया. हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह रामलखन सरोज की मौत हो गयी.
पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी
प्रयागराज से रामलखन का शव जब गांव पहुंचा तो गांव वालों में काफी आक्रोश था. ग्रामीणों ने सगरा सुंदरपुर किठावर मार्ग जोगीपुर पावर हाउस के पास शव को रखकर रोड जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.
परिवार वालों को मिला आश्वासन
परिजनों का आरोप है कि पुलिस अगर समय से कार्रवाई करती तो आज रामलखन सरोज की मौत न होती. बताया जा रहा है कि इसके पहले भी मारपीट की घटना हो चुकी है. भारी पुलिस बल के साथ सीओ लालगंज जगमोहन और सांगीपुर एसओ तुषार दत त्यागी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर परिवार वालों को मनाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. किसी तरह परिवार वालों को मनाने में सीओ और एसओ राजी कर पाए. वहीं परिवार वालों को आश्वासन मिला है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सीओ ने दी जानकारी
लालगंज सीओ जगमोहन का कहना है कि प्रार्थना पत्र नहीं मिला है. प्रार्थना पत्र जैसे ही मिलता है वैसे ही आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें - दिल्ली की जनसंख्या के बराबर यूपी में टीकाकरण हो चुका: योगी