प्रतापगढ़: जिले के कंधई थाना अंतर्गत मौलानी गांव में नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से 9 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शीतला गंज में लाया गया है. बताया जा रहा है कि तीन महीने से चले आ रहे नाली के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी, जिसके बाद जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले.
चौकी इंचार्ज ने बताया कि तीन महीने से नाली का विवाद इन दोनों पक्षों का चला आ रहा था, जिसमें मंगलवार को दोनों पक्षों से 9 लोग घायल हुए हैं और सभी को दीवानगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं दो की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. अब स्थिति सामान्य है. पीड़ित की तरफ से तहरीर देने पर कार्रवाई की जाएगी.