प्रतापगढ़ः जिले में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. यहां अपराधों के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज का है. यहां सीएचसी में तैनात एक डॉक्टर को बदमाशों ने पहले बंधक बनाया. इसके बाद उससे जबरन 67 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिये. डॉक्टर ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ गुरुवार को लालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से वारदात की शिकायत की. शिकायत के आधार पुलिस ने 2 बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
लालगंज कोतवाली में पीड़ित चिकित्सक डॉ. रामराज ने पुलिस को दी गयी तहरीर में लिखा कि, बीते 17 अप्रैल को उसके सरकारी आवास पर इटौरी लीलापुर निवासी संदीप दुबे अपने साथी के साथ पहुंचा. उसने पार्टी करने के नाम पर उससे जबरन 5 हजार रुपये मांगे. इसके बाद 1 मई को ट्रामा सेंटर में डयूटी के दौरान रात 8 बजे संदीप दुबे अपने साथी नितिन मिश्र निवासी अझारा के साथ पहुंचा. संदीप ने उससे कहा कि बाहर चलिए कुछ काम है.
आरोप है कि उन्होंने ट्रामा सेंटर के बाहर मौजूद एक स्कार्पियों में उसे जबरन बैठा लिया और लालगंज में ठेका से शराब लेकर घण्टे भर उसे प्रताड़ित करते हुए कस्बे में घुमाते रहे. इसके बाद ट्रामा सेण्टर के रेस्ट रूम में लाकर उसे शराब पिलायी. आरोपी संदीप ने उसे जातिसूचक गाली देते हुए 3 बार में 67 हजार रूपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए. उन्होंने मामले की शिकायत करने पर डॉक्टर को जान से मारने की धमकी भी दी.
वारदात को लेकर डॉक्टर रामराज ने बुधवार को मामले की जानकारी अधीक्षक डॉ. अरविन्द गुप्ता और साथी चिकित्सकों को दी. इसके बाद अधीक्षक और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ पीड़ित डॉक्टर ने कोतवाली आकर दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि वारदात को लेकर डॉक्टर को बंधक बनाकर डराने, जबरन वसूली करने, सरकारी कामकाज में बाधा डालने, दलित उत्पीड़न आदि धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः बरेली में कबाब कारीगर का पैसे मांगना गुजरा नागवार, कनपटी पर गोली मारकर हत्या