प्रतापगढ़ : जिले के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने मुंबई की युवती को झांसा देकर उससे निकाह कर लिया. इसके बाद उसकी लाखों की संपत्ति हड़पकर फरार हो गया. पीड़िता गुरुवार काे मुंबई से कुंडा पहुंची. उसने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
मुंबई के बांद्रा इस्ट की रहने वाली शकीना गुरुवार को कुंडा कोतवाली पहुंची. उसने जुनैद उर्फ मुन्नू पर सनसनीखेज आरोप लगाए. आरोप है कि जुनैद ने अपनी पहली शादी की जानकारी छिपाकर उससे मुंबई में दूसरा निकाह कर लिया. इतना ही नहीं, जुनैद उसके 5 लाख के जेवर और उसका घर बेचकर 22.5 लाख रुपए लेकर मुबंई से फरार हो गया. शफीना का कहना है कि जब वह कुंडा पहुंची तो जुनैद के पहले से शादीशुदा होने की बात पता चली. शफीना ने धोखे से निकाह करके धन-दौलत हड़पने का आरोप लगाया है. मामले में शफीना ने कुंडा कोतवाली में लिखित तहरीर देकर जुनैद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
महिला ने उन्होंने दूसरी शादी के बाद से प्रेमी जुनैद पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. फिलहाल मामले में कुंडा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. शफीना ने बताया कि 'मैं मुंबई से आई हूं, जुनैद अहमद ने मुझसे 2018 में शादी की. फिर वहां 4 सालों के बाद मेरा घर बेचकर और जेवर लेकर भाग आया. जुनैद ने नहीं बताया था कि उसकी पहले से ही यहां फेमिली है.जब मैं उसके पीछे आई तो मुझे मारने की धमकी देने लगा. उसके बाद कुछ लोगों ने मामले में सुलह करवाया तो मामला खत्म हो गया था. इसके बाद अक्टूबर में मैंने दूसरा निकाह कर लिया. इसके बावजूद जुनैद मुझे परेशान कर रहा है'.
शफीना ने आरोप लगाया कि जुनैद बार-बार फोन करता है, शौहर को धमकी देता है. वीडियो, रिकॉर्डिंग भेजकर शौहर को भी धमकाता है. वह बहुत परेशान कर रहा है. वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देता है.
यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में चार युवक गंगा में डूबे, दो को बचाया