ETV Bharat / state

मानिकपुर में डकैत गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद - मानिकपुर पुलिस में डकैत गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिले की मानिकपुर पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक डकैत को गिरफ्तार किया है. पिछले दिनों इसने अपने साथियों के साथ शाहाबाद में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.

गिरफ्तार
गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 8:01 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले में बढ़ती लूट और डकैती की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. मुखबिर की सूचना पर मानिकपुर थाना पुलिस ने एक डकैत को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 31 दिसंबर 2020 को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मानिकपुर थाना क्षेत्र के शाहाबाद में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था, जहां 60,000 नकद और कुछ जेवरात मिले थे. इसमें से गिरफ्तार अभियुक्त के हिस्से में 3800 रुपये आए थे. मानिकपुर थाना में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

आरोपी का नाम जितेंद्र यादव पुत्र सीताराम यादव है यह चिरैया का रहने वाला है. मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. अभियुक्त ने मानिकपुर थाना क्षेत्र में छह से अधिक वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.

प्रतापगढ़ः जिले में बढ़ती लूट और डकैती की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. मुखबिर की सूचना पर मानिकपुर थाना पुलिस ने एक डकैत को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 31 दिसंबर 2020 को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मानिकपुर थाना क्षेत्र के शाहाबाद में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था, जहां 60,000 नकद और कुछ जेवरात मिले थे. इसमें से गिरफ्तार अभियुक्त के हिस्से में 3800 रुपये आए थे. मानिकपुर थाना में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

आरोपी का नाम जितेंद्र यादव पुत्र सीताराम यादव है यह चिरैया का रहने वाला है. मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. अभियुक्त ने मानिकपुर थाना क्षेत्र में छह से अधिक वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.