ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार - कंधई थाना

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में डकैती की योजना बना रहे शातिर अभियुक्त पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के पास चोरी का माल बरामद हुआ है.

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश.
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश.
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 3:34 PM IST

प्रतापगढ़: कंधई थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि सात बदमाश मौके फरार हो गए. अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा सहित चोरी का माल बरामद हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त पर कंधई थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज किया गया है.

कंधई कोतवाली पुलिस क्षेत्र में अपराध और अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंदाह गेट के पास एक शातिर बदमाश को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अभियुक्त के पास से 315 बोर अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और चार जोड़ी चांदी का पायल बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सूरज यादव पुत्र कुंज बिहारी यादव निवासी गडवारा पुरे अंतू थाना प्रतापगढ़ बताया. आरोपी पर पहले से ही मामले दर्ज है. दोबारा गिरफ्तारी के बाद उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सूरज यादव ने बताया कि जो सात लोग मौके से भाग गए, वह उसके साथी थे. वे सभी एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया माल 26 सितंबर 2020 को शाम 7:00 बजे कोनी बाजार से सलेमपुर मार्ग के मध्य नहर के किनारे तीन व्यक्तियों से लूटा गया था. इस दौरान बदमाशों ने दो मोबाइल फोन, 1300 रुपये और चांदी का पायल व अन्य सामान लूट लिया था. गिरफ्तार अभियुक्त ने बचाया कि लूटे हुए माल वे आपस में बांट लेते थे.

प्रतापगढ़: कंधई थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि सात बदमाश मौके फरार हो गए. अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा सहित चोरी का माल बरामद हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त पर कंधई थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज किया गया है.

कंधई कोतवाली पुलिस क्षेत्र में अपराध और अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंदाह गेट के पास एक शातिर बदमाश को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अभियुक्त के पास से 315 बोर अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और चार जोड़ी चांदी का पायल बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सूरज यादव पुत्र कुंज बिहारी यादव निवासी गडवारा पुरे अंतू थाना प्रतापगढ़ बताया. आरोपी पर पहले से ही मामले दर्ज है. दोबारा गिरफ्तारी के बाद उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सूरज यादव ने बताया कि जो सात लोग मौके से भाग गए, वह उसके साथी थे. वे सभी एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया माल 26 सितंबर 2020 को शाम 7:00 बजे कोनी बाजार से सलेमपुर मार्ग के मध्य नहर के किनारे तीन व्यक्तियों से लूटा गया था. इस दौरान बदमाशों ने दो मोबाइल फोन, 1300 रुपये और चांदी का पायल व अन्य सामान लूट लिया था. गिरफ्तार अभियुक्त ने बचाया कि लूटे हुए माल वे आपस में बांट लेते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.