प्रतापगढ़: जिले में पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत शनिवार से मुफ्त राशन का वितरण किया गया. जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत 5.80 लाख उपभोक्ताओं को चावल और चना वितरित किया जाएगा. हर लाभार्थी को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम चावल और प्रति कार्ड एक किलोग्राम चना दिया जाएगा. अभी तक यह वितरण प्रत्येक माह की 15 तारीख को होता था लेकिन अब चावल वितरण 20 तारीख से होगा.
उपभोक्ताओं को मिलेगा मुफ्त चावल और चना प्रति यूनिट मिलेगा पांच किलो चावलदरअसल लॉकडाउन से परेशानी झेल रहे गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति यूनिट पांच किलोग्राम चावल और प्रति कार्ड एक किलोग्राम चने का वितरण किया जाता है. केंद्र सरकार की ओर से लागू योजना तीन माह के लिए थी. अभी तक केंद्र सरकार ने योजना का विस्तार नहीं किया है. इसके तहत जिले के 5.80 लाख परिवारों को अंतिम बार राशन निःशुल्क दिया जाना है. अप्रैल और मई माह की 15 तारीख में यह वितरण हुआ था. मगर इस महीने शासन ने इसे 20 से 30 जून के बीच वितरित करने के निर्देश दिए हैं.
कोटेदारों पर कसेगी नकेलदरअसल पहले कोटेदार ई पास मशीन से नेटवर्क गायब होने का बहाना करके प्रॉक्सी विधि से राशन का वितरण कर देते थे. कोटेदारों पर नकेल कसने के लिए ई पास से वितरण को अनिवार्य कर दिया गया है. अपर जिलाधिकारी शत्रुघ्न वैश्य ने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए राशन वितरण की नई तिथियां निर्धारित की गई हैं. चावल और चना पूरी तरह नि:शुल्क है. अगर कोई कोटेदार पैसे मांगता है, तो उपभोक्ता संबंधित तहसीलों के एसडीएम से इसकी शिकायत करें.
राशन वितरण में जिले में कोटेदार और विपणन विभाग के लोग घटतौली करते आए हैं. कई बार इसकी शिकायत भी हुई जिसके बाद अब ई पास अनिवार्य कर दिया गया है. सबसे बड़ा मुद्दा यह भी है कि जिले में दो माह से राशनकार्ड नहीं बन रहे हैं. विभागीय अधिकारी लक्ष्य पूर्ण होने की बात भी कह रहे हैं. जबकि लोग रोज आवेदन कर रहे हैं. जिससे विभाग की मुसीबत बढ़ती जा रही है.