प्रतापगढ़: जिले की थाना अंतू पुलिस ने धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसा निकालने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो एटीएम स्वाइप मशीन, 27 एटीएम कार्ड, एक कार, चार मोबाइल, 14000 रुपये बरामद हुए हैं.
लोगों को गुमराह कर निकाल लेते थे पैसे
पकड़े गए आरोपी बृजेश कुमार, रोहित शुक्ला, तीसरा अभियुक्त धीरज उर्फ जुगनू, चौथा अभियुक्त मुन्ना शर्मा सभी आरोपी प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं. यह एटीएम हैकर लगातार लोगों को गुमराह करके उनके पैसे को निकाल कर रफूचक्कर हो जाते थे. मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली है. फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-चार करोड़ की ठगी करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस को आरोपियों ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है. हम लोग मिलकर एटीएम से पैसा निकालने वाले के साथ धोखाधड़ी कर पैसा निकाल लेते हैं. कभी-कभी हम लोग एटीएम से पैसा निकालने आए लोगों का एटीएम बदल लेते हैं. धोखे से उनका पिन लेकर उनके अकाउंट से पैसा निकाल कर हम लोग आपस में बांट लेते हैं. इस तरह से हम लोग फ्रॉड कर पैसा कमाते हैं.