प्रतापगढ़: जिले में शनिवार को पटाखा कारोबारी के घर में अचानक विस्फोट हो गया. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 2 की मौत हो गई. घायलों की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर कर दिया है. उधर, विस्फोट की सूचना पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य मे जुट गई. खबर है कि यह आग शार्ट सर्किट और सिलेंडर के फटने से लगी हैं. वहीं, इस हादसे के चलते प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा.
घटना कोहंडौर थाने से करीब 50 मीटर दूरी की है. थाने के पास ही रहने वाला अशफाक आतिशबाजी का कारोबार करता है. शनिवार की देर रात को वह घर के दूसरे माले पर पटाखा सिफ्ट कर रहा था. इसी बीच पटाखों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना के दौरान महिलाओं समेत घर में कई लोग मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने किसी तरह घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
आग की लपटों के बीच फंसे पटाखा कारीगर राजेश व उसका एक अन्य साथी गंभीर रूप से झुलस गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. इस बाबत एएसपी पूर्वी सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पटाखे का भंडारण कैसे किया गया था, इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार पांडेय का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में आया है. मकान में पटाखे के भंडार में आग लगी थी, जानकारी मिली है कि आग शार्ट-सर्किट से लगी थी. घटना में 6 लोग घायल हुए हैं जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है. इस संबंध में मेरे और SDM पट्टी द्वारा संयुक्त रूप से जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार आवश्यक रूप से उचित विधिक कार्रवाही की जाएगी.
इसे पढ़ें- Nepal PM Visit: काशी विश्वनाथ के बाद पशुपतिनाथ मंदिर में शेर सिंह देउबा ने टेका मत्था