प्रतापगढ़: जनपद के निवर्तमान जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार को कैम्प कार्यालय के सभागार में भव्य एवं भावभीनी विदाई दी गई. इस अवसर पर सभी अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहे. अधिकारियों ने निवर्तमान जिलाधिकारी के कार्यकाल की सराहना करते हुये कहा कि जनपद में जिलाधिकारी का कार्यकाल सदैव याद किया जाता रहेगा. निर्वाचन से लेकर अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर जिलाधिकारी ने प्रशासनिक दक्षता का परिचय देते हुये समस्याओं का समाधान किया. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने निवर्तमान जिलाधिकारी के प्रशासनिक कौशल की सराहना करते हुये कहा कि एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जिलाधिकारी की छवि प्रदेश में स्थापित हुई है.
भावुक हो गए निवर्तमान जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार
इस दौरान भावुक मुद्रा में निवर्तमान जिलाधिकारी ने प्रतापगढ़ जनपद के अपने कार्यकाल के दौरान के साथी, अधिकारियों, कर्मचारियों, अन्य विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों, जनपद के प्रबुद्ध नागरिकों, समाज सेवियों, व्यापार मण्डल व अन्य महत्वपूर्ण संस्थाओं के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया. इस दौरान उन्होंने आश्वासन भी दिया कि वे जहां भी रहेगें प्रतापगढ़ के अपने कार्यकाल को सदैव स्मरण करते रहेगें. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने यहां कार्य करने में जो सफलता हासिल की है, उन सबका श्रेय पूरी टीम को देता हूं.
कौन-कौन रहा उपस्थित
विदाई के अवसर पर अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, उप कृषि निदेशक डॉ. रघुराज सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं समाजसेवी ने निवर्तमान जिलाधिकारी की मुक्त कण्ठ से सराहना की. कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य ने किया. इस दौरान पी. डी. डीआरडीए रामचन्द्र शर्मा, डीसी मनरेगा अजय पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.