ETV Bharat / state

लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर घर में घुसा ओवरलोड ट्रक, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

प्रतापगढ़ में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर भीषण सड़क हादसा (Three killed in Pratapgarh accident) हो गया. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रतापगढ़ में हुए हादसे में तीन की मौत हो गई.
प्रतापगढ़ में हुए हादसे में तीन की मौत हो गई.
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 8:34 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 8:42 PM IST

प्रतापगढ़ में हुए हादसे में तीन की मौत हो गई.

प्रतापगढ़ : लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर शुक्रवार की देर रात हादसा हो गया. एक ट्रक को बचाने के चक्कर में एक ओवरलोड ट्रक एक घर में घुस गया. इससे परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 4 बकरियां भी मर गईं. हादसे के बाद परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गई. पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी पहुंच गए. अफसरों ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

रात में हुआ हादसा : शुक्रवार की रात 11 बजे के लगभग एक ट्रक रानीगंज की ओर जा रहा था. इस बीच सामने से दूसरा ट्रक आ गया. इस ट्रक को बचाने के चक्कर में सराय बहेलिया गांव के पास दूसरा ट्रक अनियंत्रित हो गया. यह ट्रक गांव के मो. जब्बार के घर में घुस गया. इससे 55 वर्षीय मो. जब्बार, 23 वर्षीय उनकी बेटी शाहीन की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस को भी जानकारी दी गई. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. गंभीर रूप से घायल जब्बार की 60 वर्षीय भाभी को मेडिकल कालेज ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया. हादसे में 4 पालतू बकरियों की भी मौत हो गई. भाग रहे ट्रक चालक व खलासी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पति के परदेस जाने से नाराज पत्नी ने 3 बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दी जान

मौके पर पहुंची फोर्स : घटना के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ समेत तीन थानों की फोर्स बुला ली गई. अपर जिलाधिकारी त्रिभुवननाथ विश्वकर्मा ने बताया कि बहेलिया गांव में ओवरब्रिज से उतरते समय एक ट्रक के सामने दूसरा ट्रक आ गया, इसे बचाने के चक्कर में एक ट्रक अब्दुल जब्बार के घर में घुस गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. सरकार की तरफ परिजनों को मदद मुहैया कराई जाएगी, परिवार के लोगों के लिए आवास की व्यवस्था कराई जाएगी, परिजनों ने एक सदस्य के लिए नौकरी की मांग की है, इस पर विचार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी पलटी, 4 पुलिसकर्मियों समेत 5 घायल

प्रतापगढ़ में हुए हादसे में तीन की मौत हो गई.

प्रतापगढ़ : लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर शुक्रवार की देर रात हादसा हो गया. एक ट्रक को बचाने के चक्कर में एक ओवरलोड ट्रक एक घर में घुस गया. इससे परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 4 बकरियां भी मर गईं. हादसे के बाद परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गई. पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी पहुंच गए. अफसरों ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

रात में हुआ हादसा : शुक्रवार की रात 11 बजे के लगभग एक ट्रक रानीगंज की ओर जा रहा था. इस बीच सामने से दूसरा ट्रक आ गया. इस ट्रक को बचाने के चक्कर में सराय बहेलिया गांव के पास दूसरा ट्रक अनियंत्रित हो गया. यह ट्रक गांव के मो. जब्बार के घर में घुस गया. इससे 55 वर्षीय मो. जब्बार, 23 वर्षीय उनकी बेटी शाहीन की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस को भी जानकारी दी गई. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. गंभीर रूप से घायल जब्बार की 60 वर्षीय भाभी को मेडिकल कालेज ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया. हादसे में 4 पालतू बकरियों की भी मौत हो गई. भाग रहे ट्रक चालक व खलासी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पति के परदेस जाने से नाराज पत्नी ने 3 बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दी जान

मौके पर पहुंची फोर्स : घटना के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ समेत तीन थानों की फोर्स बुला ली गई. अपर जिलाधिकारी त्रिभुवननाथ विश्वकर्मा ने बताया कि बहेलिया गांव में ओवरब्रिज से उतरते समय एक ट्रक के सामने दूसरा ट्रक आ गया, इसे बचाने के चक्कर में एक ट्रक अब्दुल जब्बार के घर में घुस गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. सरकार की तरफ परिजनों को मदद मुहैया कराई जाएगी, परिवार के लोगों के लिए आवास की व्यवस्था कराई जाएगी, परिजनों ने एक सदस्य के लिए नौकरी की मांग की है, इस पर विचार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी पलटी, 4 पुलिसकर्मियों समेत 5 घायल

Last Updated : Jul 22, 2023, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.