प्रतापगढ़ः एक तरफ जहां जिले के जिला अस्पताल में मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है. वहीं दादी का इलाज कराने के लिए नाती ने बाजार से चारपाई खरीदी और दादी को अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में अव्यवस्था का आलम यहीं नहीं रुका. जिला अस्पताल में पंखा न होने पर नाती ने नया पंखा खरीद कर दादी की चारपाई के पास लगा दिया.
प्रतापगढ़ के चौक क्षेत्र में रहने वाले सचिन ने बताया कि दादी की तबियत अचानक खराब होने से ऑक्सीजन लेवल डाउन हो गया. उन्हें लेकर जिला अस्पताल आए तो पता चला की अस्पताल में बेड नहीं है. साथ ही बेड के लिए मारामारी है. इस पर उन्होंने बाजार से नयी चारपाई खरीदी कर दादी को अस्ताल में भर्ती कराया. सचिन ने बताया कि जिला अस्पताल में पंखे की भी व्यवस्था नहीं है. उन्होंने बाजार से नया पंखा खरीदकर दादी की चारपाई के पास लगा दिया.
इसे भी पड़ें- रक्षा मंत्री के क्षेत्र में मरीजों की रक्षा 'रामभरोसे'
सीएमएस पीपी पांडे ने बताया कि अस्पताल के इमरजेंसी में केवल 10 बेड थे, जिसके सापेक्ष 18 बेड और मंगाया है. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मरीज जब आते तो परेशानी हो जाती है. पीपी पांडे ने कहा कि इमरजेंसी में 80 बेड हैं, जिन पर ऑक्सीजन लगा हुआ है. फिलहाल सारे बेड फुल हैं. इस समय जो मरीज आ रहे हैं, उन सब को ऑक्सीजन की जरूरत है. 80 से ज्यादा मरीज नहीं रखा जा सकता है.