ETV Bharat / state

अस्पताल की व्यवस्था चरमराई, मरीज को खरीदनी पड़ी चारपाई - बेड न मिलने से कोरोना मरीज परेशान

उत्तर प्रदेश सरकार भले ही मरीजों के लिए बेड की दिक्कत ना होने का दावा कर रही है, लेकिन प्रतापगढ़ जिले में हकीकत बिल्कुल अलग है. अस्पताल में बेड न मिलने पर लोग अपने पैसों से बेड खरीद कर मरीज का इलाज करवा रहे हैं.

चारपाई पर मरीज.
चारपाई पर मरीज.
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 8:15 PM IST

प्रतापगढ़ः एक तरफ जहां जिले के जिला अस्पताल में मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है. वहीं दादी का इलाज कराने के लिए नाती ने बाजार से चारपाई खरीदी और दादी को अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में अव्यवस्था का आलम यहीं नहीं रुका. जिला अस्पताल में पंखा न होने पर नाती ने नया पंखा खरीद कर दादी की चारपाई के पास लगा दिया.

अस्पताल की व्यवस्था.

प्रतापगढ़ के चौक क्षेत्र में रहने वाले सचिन ने बताया कि दादी की तबियत अचानक खराब होने से ऑक्सीजन लेवल डाउन हो गया. उन्हें लेकर जिला अस्पताल आए तो पता चला की अस्पताल में बेड नहीं है. साथ ही बेड के लिए मारामारी है. इस पर उन्होंने बाजार से नयी चारपाई खरीदी कर दादी को अस्ताल में भर्ती कराया. सचिन ने बताया कि जिला अस्पताल में पंखे की भी व्यवस्था नहीं है. उन्होंने बाजार से नया पंखा खरीदकर दादी की चारपाई के पास लगा दिया.

इसे भी पड़ें- रक्षा मंत्री के क्षेत्र में मरीजों की रक्षा 'रामभरोसे'

सीएमएस पीपी पांडे ने बताया कि अस्पताल के इमरजेंसी में केवल 10 बेड थे, जिसके सापेक्ष 18 बेड और मंगाया है. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मरीज जब आते तो परेशानी हो जाती है. पीपी पांडे ने कहा कि इमरजेंसी में 80 बेड हैं, जिन पर ऑक्सीजन लगा हुआ है. फिलहाल सारे बेड फुल हैं. इस समय जो मरीज आ रहे हैं, उन सब को ऑक्सीजन की जरूरत है. 80 से ज्यादा मरीज नहीं रखा जा सकता है.

प्रतापगढ़ः एक तरफ जहां जिले के जिला अस्पताल में मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है. वहीं दादी का इलाज कराने के लिए नाती ने बाजार से चारपाई खरीदी और दादी को अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में अव्यवस्था का आलम यहीं नहीं रुका. जिला अस्पताल में पंखा न होने पर नाती ने नया पंखा खरीद कर दादी की चारपाई के पास लगा दिया.

अस्पताल की व्यवस्था.

प्रतापगढ़ के चौक क्षेत्र में रहने वाले सचिन ने बताया कि दादी की तबियत अचानक खराब होने से ऑक्सीजन लेवल डाउन हो गया. उन्हें लेकर जिला अस्पताल आए तो पता चला की अस्पताल में बेड नहीं है. साथ ही बेड के लिए मारामारी है. इस पर उन्होंने बाजार से नयी चारपाई खरीदी कर दादी को अस्ताल में भर्ती कराया. सचिन ने बताया कि जिला अस्पताल में पंखे की भी व्यवस्था नहीं है. उन्होंने बाजार से नया पंखा खरीदकर दादी की चारपाई के पास लगा दिया.

इसे भी पड़ें- रक्षा मंत्री के क्षेत्र में मरीजों की रक्षा 'रामभरोसे'

सीएमएस पीपी पांडे ने बताया कि अस्पताल के इमरजेंसी में केवल 10 बेड थे, जिसके सापेक्ष 18 बेड और मंगाया है. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मरीज जब आते तो परेशानी हो जाती है. पीपी पांडे ने कहा कि इमरजेंसी में 80 बेड हैं, जिन पर ऑक्सीजन लगा हुआ है. फिलहाल सारे बेड फुल हैं. इस समय जो मरीज आ रहे हैं, उन सब को ऑक्सीजन की जरूरत है. 80 से ज्यादा मरीज नहीं रखा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.