ETV Bharat / state

मेरठ में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या; खरीदारी के लिए घर से निकली थी युवती, दो दिन बाद थी शादी - MEERUT NEWS

युवक और युवती ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा.

ईटीवी भारत की पहल
ईटीवी भारत की पहल (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 4:20 PM IST

मेरठ : जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में बुधवार को प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी का प्रयास किया. आस-पास मौजूद लोगों ने दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. मौत के बाद दोनों घरों में मातम पसरा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ईटीवी भारत की पहल
ईटीवी भारत की पहल (Photo credit: ETV Bharat)

पुलिस के मुताबिक, खरखौदा थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि युवती की शादी उसके परिजनों ने कहीं और तय कर दी थी. जिसके चलते युवती मानसिक तनाव में चल रही थी. बुधवार को युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया था, जहां दोनों के बीच बातचीत हुई. दोनों ने एक साथ आत्महत्या का प्रयास किया. मौके पर पहुंचे परिजनों व आस-पास मौजूद लोगों ने युवक और युवती को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया. देर रात उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया, उसके महज कुछ ही देर बाद युवती की भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, युवक ने आत्महत्या से पहले अपने घरवालों को फोन भी किया था. जिसके बाद युवक के परिजन घबरा गए. बुधवार को युवती की मेहंदी की रस्म थी. युवती खरीदारी की बात कहकर घर से निकली थी. दो दिन बाद युवती की शादी थी.

इस मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि युवक और युवती ने आत्महत्या की है. उपचार के दौरान युवक की मौत हुई और देर रात युवती ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : जेठानी से विवाद के बाद देवरानी ने की आत्महत्या की कोशिश, PRV टीम ने बचाई जान - VARANASI POLICE SAVED LIFE

मेरठ : जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में बुधवार को प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी का प्रयास किया. आस-पास मौजूद लोगों ने दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. मौत के बाद दोनों घरों में मातम पसरा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ईटीवी भारत की पहल
ईटीवी भारत की पहल (Photo credit: ETV Bharat)

पुलिस के मुताबिक, खरखौदा थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि युवती की शादी उसके परिजनों ने कहीं और तय कर दी थी. जिसके चलते युवती मानसिक तनाव में चल रही थी. बुधवार को युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया था, जहां दोनों के बीच बातचीत हुई. दोनों ने एक साथ आत्महत्या का प्रयास किया. मौके पर पहुंचे परिजनों व आस-पास मौजूद लोगों ने युवक और युवती को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया. देर रात उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया, उसके महज कुछ ही देर बाद युवती की भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, युवक ने आत्महत्या से पहले अपने घरवालों को फोन भी किया था. जिसके बाद युवक के परिजन घबरा गए. बुधवार को युवती की मेहंदी की रस्म थी. युवती खरीदारी की बात कहकर घर से निकली थी. दो दिन बाद युवती की शादी थी.

इस मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि युवक और युवती ने आत्महत्या की है. उपचार के दौरान युवक की मौत हुई और देर रात युवती ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : जेठानी से विवाद के बाद देवरानी ने की आत्महत्या की कोशिश, PRV टीम ने बचाई जान - VARANASI POLICE SAVED LIFE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.