प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. प्रतापगढ़ की पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राजकुमारी रत्ना सिंह अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. प्रतापगढ़ के गड़वारा में चुनावी जनसभा में सीएम योगी की उपस्थिति में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
राजकुमारी रत्ना सिंह भाजपा में शामिल
पहले राजकुमारी रत्ना सिंह के भाजपा में शामिल होने का कार्यक्रम लखनऊ में था, लेकिन इस बीच विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ने से इसमें बदलाव किया गया. बता दें कि राजकुमारी रत्ना सिंह पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय राजा दिनेश सिंह की पुत्री हैं. राजा दिनेश सिंह प्रतापगढ़ से चार बार और उनकी पुत्री राजकुमारी रत्ना सिंह तीन बार 1996, 1999 और 2009 में सांसद रह चुकी हैं. रत्ना सिंह का परिवार शुरू से ही कांग्रेसी रहा है. इनके परिवार के रामपाल सिंह कांग्रेस के संस्थापक सदस्य थे. पिता राजा दिनेश सिंह कांग्रेस की सरकार में विदेश मंत्री रहे.
स्वर्गीय राजा दिनेश सिंह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बहुत करीबी थे. इसके चलते नेहरू-गांधी परिवार उनको बहुत महत्व देता था. बिना सांसद रहे भी उन्हें मंत्री बनाया गया था. अचानक राजकुमारी रत्ना के कांग्रेस से नाता तोड़ने के फैसले पर प्रदेश कांग्रेस हतप्रभ है.
इसे भी पढ़ें:- अनुच्छेद 370 का विरोध करने वाली कांग्रेस वोट की हकदार नहीं- योगी आदित्यनाथ
भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रतापगढ़ विधानसभा उपचुनाव में सहयोगी अपना दल के प्रत्याशी राजकुमार के समर्थन में चुनावी सभा करने आये थे. इस सभा में राजकुमारी रत्ना सिंह बेटे संग मुख्यमंत्री के साथ मंच पर मौजूद थीं. 250 कार्यकर्ताओं की सूची सौंप कर उन्होंने भाजपा ज्वॉइन की. तीन बार सांसद रह चुकीं रत्ना सिंह प्रतापगढ़ लोकसभा से कांग्रेस के टिकट पर सात बार चुनाव लड़ चुकी हैं. प्रतापगढ़ विधानसभा उपचुनाव में अपना दल भाजपा गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करने सीएम योगी आदित्यनाथ गड़वारा पहुंचे थे.