ETV Bharat / state

अब पता चला कि बबुआ क्यों कर रहे थे नोटबंदी का विरोध : सीएम योगी - UP Assembly Election 2022

प्रतापगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लालगंज में आयोजित जनसभा स्थल से 553.81 करोड़ रुपये की 378 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी प्रतापगढ़ का आदमी जाता है तो वह वहां पर अपनी छाप छोड़ देता है. लोगों ने मान लिया है कि सौ पढ़ा लिखा, एक प्रतापगढ़ा. वहीं, कांग्रेस के गढ़ में कांग्रेस को लताड़ लगाते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस के समय में आज घोषणा होती थी. 10 साल बाद शिलान्यास, बनने में 20 साल लगते थे और तब भी बनता था तो अधूरा रह जाता था. अब अधूरे के लिए जगह नहीं है.

प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री योगी
प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री योगी
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 1:52 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 7:12 PM IST

प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लालगंज में आयोजित जनसभा स्थल से 553.81 करोड़ रुपये की 378 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी प्रतापगढ़ का आदमी जाता है तो वह वहां पर अपनी छाप छोड़ देता है. लोगों ने मान लिया है कि सौ पढ़ा लिखा, एक प्रतापगढ़ा. वहीं, कांग्रेस के गढ़ में कांग्रेस को लताड़ लगाते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस के समय में आज घोषणा होती थी. 10 साल बाद शिलान्यास, बनने में 20 साल लगते थे और तब भी बनता था तो अधूरा रह जाता था. अब अधूरे के लिए जगह नहीं है. हमने पूजा भी की तो पूरे चांद की पूजा की, पूर्णिमा के चांद की पूजा की. मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास पहले साल किया तो दूसरे साल उसको तैयार कर जनता को समर्पित कर दिया.

इसे भी पढ़ें - स्मृति ईरानी से पानी मांगने पर मारपीट की शिकार महिलाओं के मोहल्ले में कई बीमार...

आगे उन्होंने कहा कि जो लोग पिछले 5 साल से सत्ता से बाहर हैं, आज उनके यहां दीवारों से किस तरीके से नोट पकड़े जा रहे हैं. ये देखने को मिल रहा है. पिछले तीन दिन से तस्वीरों को आप देख रहे होंगे. पिछली सरकारों में दलालों के माध्यम से पैसा पहुंच जाता था और फिर पैसा इस तरीके से दीवारों में चुनवा दिया जाता था. आज उस पैसे को इनकम टैक्स निकाल रहा है, गरीब का पैसा गरीब के घर बनाने में खर्च होगा.

प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री योगी

जब दीवारों से पैसा निकल रहा है, तब आपको समझ आ रहा होगा कि आखिर बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों कर रहा था. नोटबंदी का विरोध इसलिए करते थे कि वो काली कमाई सामने आ जाएगी. वहीं, सपा पर हमला करते हुए मुख्यंमत्री ने कहा कि जब मंच पर चाचा-भतीजे के बीच मारपीट होती थी, तब प्रदेश की जनता का क्या हाल कर रखा होगा. आप समझ सकते हैं. पहले एक हैंडपंप के लिए सिफारिश लगती थी. हैंडपंप के लिए पिछली सरकारों के नेताओं के पास लोग मजबूर होते थे. 120 गांवों में हम लोग आज पेयजल की सुविधा दे रहे हैं.

हमने मफियाओं के आतंक पर बुलडोजर का वार कर गरीबों, वंचितों को 'अपने घर' का उपहार दिया. सोच ईमानदार, काम दमदार फिर एक बार भाजपा सरकार की गुहार के साथ हम आपके बीच आए हैं. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ये वैक्सीन ऐसे ही काम करेगा, जैसे भाजपा सरकार को देखकर दंगाई दूर-दूर तक नजर नहीं आते.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लालगंज में आयोजित जनसभा स्थल से 553.81 करोड़ रुपये की 378 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी प्रतापगढ़ का आदमी जाता है तो वह वहां पर अपनी छाप छोड़ देता है. लोगों ने मान लिया है कि सौ पढ़ा लिखा, एक प्रतापगढ़ा. वहीं, कांग्रेस के गढ़ में कांग्रेस को लताड़ लगाते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस के समय में आज घोषणा होती थी. 10 साल बाद शिलान्यास, बनने में 20 साल लगते थे और तब भी बनता था तो अधूरा रह जाता था. अब अधूरे के लिए जगह नहीं है. हमने पूजा भी की तो पूरे चांद की पूजा की, पूर्णिमा के चांद की पूजा की. मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास पहले साल किया तो दूसरे साल उसको तैयार कर जनता को समर्पित कर दिया.

इसे भी पढ़ें - स्मृति ईरानी से पानी मांगने पर मारपीट की शिकार महिलाओं के मोहल्ले में कई बीमार...

आगे उन्होंने कहा कि जो लोग पिछले 5 साल से सत्ता से बाहर हैं, आज उनके यहां दीवारों से किस तरीके से नोट पकड़े जा रहे हैं. ये देखने को मिल रहा है. पिछले तीन दिन से तस्वीरों को आप देख रहे होंगे. पिछली सरकारों में दलालों के माध्यम से पैसा पहुंच जाता था और फिर पैसा इस तरीके से दीवारों में चुनवा दिया जाता था. आज उस पैसे को इनकम टैक्स निकाल रहा है, गरीब का पैसा गरीब के घर बनाने में खर्च होगा.

प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री योगी

जब दीवारों से पैसा निकल रहा है, तब आपको समझ आ रहा होगा कि आखिर बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों कर रहा था. नोटबंदी का विरोध इसलिए करते थे कि वो काली कमाई सामने आ जाएगी. वहीं, सपा पर हमला करते हुए मुख्यंमत्री ने कहा कि जब मंच पर चाचा-भतीजे के बीच मारपीट होती थी, तब प्रदेश की जनता का क्या हाल कर रखा होगा. आप समझ सकते हैं. पहले एक हैंडपंप के लिए सिफारिश लगती थी. हैंडपंप के लिए पिछली सरकारों के नेताओं के पास लोग मजबूर होते थे. 120 गांवों में हम लोग आज पेयजल की सुविधा दे रहे हैं.

हमने मफियाओं के आतंक पर बुलडोजर का वार कर गरीबों, वंचितों को 'अपने घर' का उपहार दिया. सोच ईमानदार, काम दमदार फिर एक बार भाजपा सरकार की गुहार के साथ हम आपके बीच आए हैं. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ये वैक्सीन ऐसे ही काम करेगा, जैसे भाजपा सरकार को देखकर दंगाई दूर-दूर तक नजर नहीं आते.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 27, 2021, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.