ETV Bharat / state

जिला पंचायत के प्रचार-प्रसार में लगी चार गाड़ियों का कटा चालान - चार गाड़ियों का कटा चालान

यूपी के प्रतापगढ़ में बिना अनुमति के प्रचार-प्रसार करने पर चार गाड़ियों के मालिक का चालान काटा गया है. एसडीएम सदर का कहना है कि दोबारा से ऐसा करने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

गाड़ियों  के मालिक के खिलाफ चालान किया गया
गाड़ियों के मालिक के खिलाफ चालान किया गया
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 8:58 AM IST

प्रतापगढ़: जिले में पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार में लगी चार गाड़ियों के मालिक का चालान किया गया है. ये गाड़ियां बिना पास प्राप्त किए चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार कर रही थीं. एसडीएम सदर ने बताया कि अनुमति से ज्यादा लोग अगर प्रचार प्रसार करते पकड़े गए तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

अलग-अलग स्थानों से मिले वाहन

पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज होने के साथ ही पुलिस प्रशासन की निगरानी भी कड़ी हो गई है. आचार संहिता का पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है. एसडीएम सदर मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को बिना शासन के अनुमति के प्रचार-प्रसार किया जा रहा था. इस दौरान जिन गाड़ियों का पास नहीं बना था, उनका चालान किया गया है. विकासखंड मांधाता में 2 गाड़ियों और सड़वा चंद्रिका में 2 गाड़ियों का चालान किया गया.

इसे भी पढ़ें : मास्क न पहनने पर कटा चालान, युवक ने फाड़ी चालान की कॉपी

एसडीएम सदर ने कहा कि अभी तक 4 प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है. पुलिस लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है. जो प्रत्याशी निर्धारित संख्या से अधिक प्रचार प्रसार करेंगे, उनके ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पंचायत चुनाव को सकुशल कराने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है.

प्रतापगढ़: जिले में पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार में लगी चार गाड़ियों के मालिक का चालान किया गया है. ये गाड़ियां बिना पास प्राप्त किए चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार कर रही थीं. एसडीएम सदर ने बताया कि अनुमति से ज्यादा लोग अगर प्रचार प्रसार करते पकड़े गए तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

अलग-अलग स्थानों से मिले वाहन

पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज होने के साथ ही पुलिस प्रशासन की निगरानी भी कड़ी हो गई है. आचार संहिता का पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है. एसडीएम सदर मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को बिना शासन के अनुमति के प्रचार-प्रसार किया जा रहा था. इस दौरान जिन गाड़ियों का पास नहीं बना था, उनका चालान किया गया है. विकासखंड मांधाता में 2 गाड़ियों और सड़वा चंद्रिका में 2 गाड़ियों का चालान किया गया.

इसे भी पढ़ें : मास्क न पहनने पर कटा चालान, युवक ने फाड़ी चालान की कॉपी

एसडीएम सदर ने कहा कि अभी तक 4 प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है. पुलिस लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है. जो प्रत्याशी निर्धारित संख्या से अधिक प्रचार प्रसार करेंगे, उनके ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पंचायत चुनाव को सकुशल कराने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.