ETV Bharat / state

कार सवार दबंगों की ताबड़तोड़ फायरिंग से लोगों में दहशत - उत्तर प्रदेश ताजा खबर

प्रतापगढ़ में कार सवार दबंगों ने कपड़े की दुकान के सामने फायरिंग कर दी. घटना से इलाके में दहशत फैल गई. दुकान के सामने कार खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था. मामले में अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है.

etv bharat
दबंगों ने की फायरिंग
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 9:43 AM IST

प्रतापगढ़: जनपद में कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने फायरिंग कर दी. सोमवार (13 जून) को इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.

जिले के सिनेमा रोड पर एक कपड़ा व्यापारी नवनीत सिंह की दुकान है. जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने आकर कार को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया. तभी दुकानदार ने उनसे कार को हटाने को कहा. लेकिन दबंगों ने कार तो नहीं हटाई और उल्टा फायरिंग करने लगे. बता दें, कि कार में तीन लोग सवार थे.

यह भी पढ़ें: मोहम्मद जुबैर के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद करने से हाईकोर्ट का इंकार

इस घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई. वहीं, आस-पास के लोगों ने बदमाशों का पीछा किया. लेकिन तब तक वह भाग निकले. सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया कि फायरिंग में दुकान का शीशा टूट गया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रतापगढ़: जनपद में कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने फायरिंग कर दी. सोमवार (13 जून) को इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.

जिले के सिनेमा रोड पर एक कपड़ा व्यापारी नवनीत सिंह की दुकान है. जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने आकर कार को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया. तभी दुकानदार ने उनसे कार को हटाने को कहा. लेकिन दबंगों ने कार तो नहीं हटाई और उल्टा फायरिंग करने लगे. बता दें, कि कार में तीन लोग सवार थे.

यह भी पढ़ें: मोहम्मद जुबैर के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद करने से हाईकोर्ट का इंकार

इस घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई. वहीं, आस-पास के लोगों ने बदमाशों का पीछा किया. लेकिन तब तक वह भाग निकले. सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया कि फायरिंग में दुकान का शीशा टूट गया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.