प्रतापगढ़ः जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूरे ईश्वर नाथ के पास बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. बाइक सवार दो बदमाश ने इस वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद दोनों मौके भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. अपना दल भाजपा गठबंधन से विधायक के घर के पास बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई.
घर आते समय मारी गोली
वारदात नगर कोतवाली के पूरे ईश्वरनाथ गांव की है. ग्राम पूरे ईश्वरनाथ में एक युवक रामपाल पुत्र बुद्धिराम पाल निवासी रहता था. वह पेशे से राजगीर मिस्त्री था. वह रविवार रात को बाइक से अपने घर आ रहा था. रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोगों ने उसे गोली मर दी. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर मौके पर लोग पहुंच गए.
यह भी पढ़ेंः चौकीदार की हत्या के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने शुरू की हत्यारों की तलाश
ग्रामीणों ने इसकी सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर लोगों से पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान मौके पर एडिशनल एसपी सुरेन्द्र द्विवेदी भी पहुंच गए. उन्होंने बताया कि मौके से महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. पुलिस बाइक सवार हत्यारों की तलाश कर ही है.