ETV Bharat / state

बहन से रेप का बदला, कोर्ट में भाई ने आरोपी पर चाकुओं से किया हमला - प्रतापगढ़ में दुष्कर्म के आरोपी पर हमला

यूपी के प्रतापगढ़ में पेशी पर लाए गए दुष्कर्म के आरोपी पर कोर्ट परिसर में चाकुओं से हमला किया गया. पुलिस के मुताबिक पीड़िता के भाई ने बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 22, 2023, 6:00 PM IST

प्रतापगढ़ः जिला दीवानी न्यायालय में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पेशी पर आए एक बंदी पर पुलिस अभिरक्षा में चाकू से जानलेवा हमला हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. जबकि दूसरा मौके से भागने में कामयाब रहा. इधर, घटना में एक सिपाही को भी हमले के दौरान चाकू से खरोंच आ गई. फिलहाल घायल बंदी और सिपाही को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

नगर कोतवाली इलाके के जिला न्यायालय परिसर में सोमवार को पेशी पर आए 376 के आरोपी अटल बिहारी के ऊपर बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आए सिपाही को भी चाकू से खरोच आ गई है. सूचना पर कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया.

वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी घटना का जायजा लिया. घायल बंदी के अलावा सिपाही को लेकर जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि पुलिस के जवानों ने एक आरोपी को पकड़ लिया है, जबकि दूसरा फरार हो गया. घायल बंदी अटल बिहारी नगर कोतवाली के जोगापुर मोहल्ले का है. अटल बिहारी 376 के मामले में पिछले 3 सालों से जेल में बंद है. इसी मामले में आज पेशी थी.

एएसपी विद्यासागर मिश्रा ने कहा कि दुष्कर्म और पोक्सो अधिनियम का आरोपी अटल विहारी (40) जिला जेल में निरुद्ध है, जिसको सोमवार को पेशी पर कचहरी लाया गया था. सुबह 10 बजे कचहरी लॉकअप से उसको पुलिस अभिरक्षा में पेशी के लिए अदालत ले जाया जा रहा था. तभी दीवानी परिसर में उस पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले से वह मामूली घायल हो गया. एएसपी ने बताया कि घटनास्‍थल पर ही हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया है. हमलावर नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता का भाई है. पुलिस हमलावर से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है.

प्रतापगढ़ः जिला दीवानी न्यायालय में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पेशी पर आए एक बंदी पर पुलिस अभिरक्षा में चाकू से जानलेवा हमला हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. जबकि दूसरा मौके से भागने में कामयाब रहा. इधर, घटना में एक सिपाही को भी हमले के दौरान चाकू से खरोंच आ गई. फिलहाल घायल बंदी और सिपाही को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

नगर कोतवाली इलाके के जिला न्यायालय परिसर में सोमवार को पेशी पर आए 376 के आरोपी अटल बिहारी के ऊपर बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आए सिपाही को भी चाकू से खरोच आ गई है. सूचना पर कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया.

वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी घटना का जायजा लिया. घायल बंदी के अलावा सिपाही को लेकर जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि पुलिस के जवानों ने एक आरोपी को पकड़ लिया है, जबकि दूसरा फरार हो गया. घायल बंदी अटल बिहारी नगर कोतवाली के जोगापुर मोहल्ले का है. अटल बिहारी 376 के मामले में पिछले 3 सालों से जेल में बंद है. इसी मामले में आज पेशी थी.

एएसपी विद्यासागर मिश्रा ने कहा कि दुष्कर्म और पोक्सो अधिनियम का आरोपी अटल विहारी (40) जिला जेल में निरुद्ध है, जिसको सोमवार को पेशी पर कचहरी लाया गया था. सुबह 10 बजे कचहरी लॉकअप से उसको पुलिस अभिरक्षा में पेशी के लिए अदालत ले जाया जा रहा था. तभी दीवानी परिसर में उस पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले से वह मामूली घायल हो गया. एएसपी ने बताया कि घटनास्‍थल पर ही हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया है. हमलावर नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता का भाई है. पुलिस हमलावर से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें-उमेश पाल हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.