ETV Bharat / state

एकतरफा मोहब्बत में लड़की के परिजनों को फंसाने की रची साजिश, ऐसे हुआ बेनकाब - प्रतापगढ़ की ताजी खबर

एकतरफा प्यार में पागल एक शख्स ने लड़की के परिजनों को फंसाने की साजिश रच डाली. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : May 6, 2023, 5:51 PM IST

प्रतापगढ़: एक तरफा मुहब्बत की चाहत ने आखिर सिरफिरे को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. खुद पर अवैध असलहे से फायर कर वह लड़की के परिजनों को जबरिया अपने साथ लड़की की शादी का दबाव बनाने का ताना बाना तो बुना लेकिन पुलिस की जांच के साथ गोली लगने की जांच में आरोपी अपने ही मकड़जाल में फंस गया. यहां यह भी चरितार्थ हुआ कि जुर्म करने वाला अपने पीछे कुछ न कुछ साक्ष्य स्वयं छोड़ देता है. प्यार और मोहब्बत की जंग में सबकुछ सही सोंचने वाला आरोपी युवक एकतरफा प्यार में इस कदर अंधा हो गया कि वह अपनी भी जान को हथेली पर रखकर कानून को चकमा देने की हर बाजी अंजाम देने लगा. शनिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, लालगंज कोतवाली पुलिस ने शनिवार की सुबह आरोपी को लालगंज बाजार के हनुमान मंदिर के समीप से धर दबोचा. लालगंज बाजार के श्रीकान्त कौशल का पुत्र उत्कर्ष कौशल ने बीती 4 अप्रैल को मामा के घर जाने के बहाने कोतवाली के जेंवई के नजदीक विकास नगर के सूनसान इलाके में अवैध पिस्टल से रूमाल हाथ पर रखकर पेट पर गोली का निशाना साधा. शातिर उत्कर्ष ने लड़की पर दबाव बनाने के लिए गोली चलाने में भी पैंतरेबाजी की और उसने अपने पेट को खींच कर इस तरह गोली मारी कि गोली पेट पर निशान लगाते चली गई.

आरोपी ने इसके पहले भी एक और फरेब रचा. लड़की को पूरी तरह से मानसिक दबाव में लेने के लिए उसने उसपर मनोवैज्ञानिक प्रताड़ना के चलते उसके कुछ चैट को एडिट कर अपने ही मोबाइल से वायरल कर दिया. अश्लील चैट वायरल होने से लड़की के साथ उसके परिवारीजन भी दंग रह गए.

आरोपी ने अपने मोबाइल फोन को घटना स्थल के समीप एक झाड़ी में छिपा दिया. पिस्टल फेंक कर वह सड़क पर राहगीरों के आने जाने का इंतजार करने लगा. इसके बाद कुछ लोगों ने उसे जब वहां गोली से घायल देखा तो घायल के परिजनों को सूचना हुई. परिजन पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले आए. यहां ट्रामा सेंटर पर पुलिस पहुंचती कि इसके पहले ही कुछ लोग उसे अपनी गाड़ी से लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले गए.

मेदांता अस्पताल में पुलिस पहुंची तो आरोपी ने चोट का हवाला देकर मुंह बंद रखा. इधर पुलिस को आरोपी को गोली लगने की कहानी पच नहीं रही थी. आरोपी ने बचाव का एक और रास्ता तलाशा. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बाजार के ही लड़की पक्ष से जुड़े पांच लोगों के खिलाफ संदेह के आधार पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया. अब पुलिस मामले की तहकीकात को लेकर तह तक जाने लगी. फोरेंसिक टीम को भी गोली जिस तरह से आरोपी को लगी वह संदेह पैदा कर गई. आरोपी के ठीक होने के बाद पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछा तो सच सामने आ गया.

पुलिस जांच में जब यह साफ हो गया कि आरोपी ने ही खुद पर गोली चलाने की आपराधिक पटकथा लिखी और वह ऐनकेन प्रकारेण अपने एक तरफा प्यार को परवान चढ़ाना चाहता था. इधर अश्लील चैट वायरल होने से क्षुब्ध लड़की के परिजनों ने भी एसपी को तहरीर सौंपी. इस तहरीर को भी पुलिस ने मुकदमे में शामिल कर लिया.

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मोबाइल फोन भी घटना स्थल से बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट, आर्म्स एक्ट, धमकी तथा कई गम्भीर धाराओं में मुकदमे को तरमीम किया. दोपहर बाद आरोपी युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया. व्यापारी पुत्र के गोली लगने के बाद से ही इस मुकदमे की जांच की देखरेख सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर ने खुद अपने हाथ में संभाल रखी थी. उन्होंने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

प्रतापगढ़: एक तरफा मुहब्बत की चाहत ने आखिर सिरफिरे को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. खुद पर अवैध असलहे से फायर कर वह लड़की के परिजनों को जबरिया अपने साथ लड़की की शादी का दबाव बनाने का ताना बाना तो बुना लेकिन पुलिस की जांच के साथ गोली लगने की जांच में आरोपी अपने ही मकड़जाल में फंस गया. यहां यह भी चरितार्थ हुआ कि जुर्म करने वाला अपने पीछे कुछ न कुछ साक्ष्य स्वयं छोड़ देता है. प्यार और मोहब्बत की जंग में सबकुछ सही सोंचने वाला आरोपी युवक एकतरफा प्यार में इस कदर अंधा हो गया कि वह अपनी भी जान को हथेली पर रखकर कानून को चकमा देने की हर बाजी अंजाम देने लगा. शनिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, लालगंज कोतवाली पुलिस ने शनिवार की सुबह आरोपी को लालगंज बाजार के हनुमान मंदिर के समीप से धर दबोचा. लालगंज बाजार के श्रीकान्त कौशल का पुत्र उत्कर्ष कौशल ने बीती 4 अप्रैल को मामा के घर जाने के बहाने कोतवाली के जेंवई के नजदीक विकास नगर के सूनसान इलाके में अवैध पिस्टल से रूमाल हाथ पर रखकर पेट पर गोली का निशाना साधा. शातिर उत्कर्ष ने लड़की पर दबाव बनाने के लिए गोली चलाने में भी पैंतरेबाजी की और उसने अपने पेट को खींच कर इस तरह गोली मारी कि गोली पेट पर निशान लगाते चली गई.

आरोपी ने इसके पहले भी एक और फरेब रचा. लड़की को पूरी तरह से मानसिक दबाव में लेने के लिए उसने उसपर मनोवैज्ञानिक प्रताड़ना के चलते उसके कुछ चैट को एडिट कर अपने ही मोबाइल से वायरल कर दिया. अश्लील चैट वायरल होने से लड़की के साथ उसके परिवारीजन भी दंग रह गए.

आरोपी ने अपने मोबाइल फोन को घटना स्थल के समीप एक झाड़ी में छिपा दिया. पिस्टल फेंक कर वह सड़क पर राहगीरों के आने जाने का इंतजार करने लगा. इसके बाद कुछ लोगों ने उसे जब वहां गोली से घायल देखा तो घायल के परिजनों को सूचना हुई. परिजन पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले आए. यहां ट्रामा सेंटर पर पुलिस पहुंचती कि इसके पहले ही कुछ लोग उसे अपनी गाड़ी से लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले गए.

मेदांता अस्पताल में पुलिस पहुंची तो आरोपी ने चोट का हवाला देकर मुंह बंद रखा. इधर पुलिस को आरोपी को गोली लगने की कहानी पच नहीं रही थी. आरोपी ने बचाव का एक और रास्ता तलाशा. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बाजार के ही लड़की पक्ष से जुड़े पांच लोगों के खिलाफ संदेह के आधार पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया. अब पुलिस मामले की तहकीकात को लेकर तह तक जाने लगी. फोरेंसिक टीम को भी गोली जिस तरह से आरोपी को लगी वह संदेह पैदा कर गई. आरोपी के ठीक होने के बाद पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछा तो सच सामने आ गया.

पुलिस जांच में जब यह साफ हो गया कि आरोपी ने ही खुद पर गोली चलाने की आपराधिक पटकथा लिखी और वह ऐनकेन प्रकारेण अपने एक तरफा प्यार को परवान चढ़ाना चाहता था. इधर अश्लील चैट वायरल होने से क्षुब्ध लड़की के परिजनों ने भी एसपी को तहरीर सौंपी. इस तहरीर को भी पुलिस ने मुकदमे में शामिल कर लिया.

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मोबाइल फोन भी घटना स्थल से बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट, आर्म्स एक्ट, धमकी तथा कई गम्भीर धाराओं में मुकदमे को तरमीम किया. दोपहर बाद आरोपी युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया. व्यापारी पुत्र के गोली लगने के बाद से ही इस मुकदमे की जांच की देखरेख सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर ने खुद अपने हाथ में संभाल रखी थी. उन्होंने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः मुख्तार को गुरु मानने वाले जुगनू वालिया को यूपी STF ने पंजाब से किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर कही थी ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.