ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ एडीएम की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में रविवार को प्रतापगढ़ में एडीएम शत्रुघ्न वैश्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है.

pratapgarh adm corona infected
प्रतापगढ़ एडीएम मिले कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इसी क्रम में प्रतापगढ़ में भी एडीएम शत्रुघ्न वैश्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बुखार की शिकायत पर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. डीएम की टीम 11 के सदस्य एडीएम की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है. एडीएम शत्रुघ्न वैश्य को जिला अस्पताल के कोविड 19 वार्ड में कराया भर्ती कराया गया है. अब परिवार सहित संपर्क में आए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच कराई जाएगी.

एडीएम की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कुछ दिन पहले जिले के सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव के बेटे की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब जिले के अपर जिलाधिकारी शत्रुघ्न वैश्य की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एडीएम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. एडीएम को जिला अस्पताल के कोविड 19 वार्ड में भर्ती किया गया है.

एडीएम शत्रुघ्न वैश्य को तेज बुखार होने पर उनकी जांच जिला अस्पताल में कराई गई थी. रविवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. स्वास्थ्य विभाग अब टीम 11 के सदस्यों के साथ-साथ परिवार और कर्मचारियों की जांच करा रहा है. एडीएम के आवास के आसपास बैरिकेटिंग कराया जाएगा. इलाके को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है.


इलाके को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है. आसपास के लोगों समेत अधिकारियों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. जिलाधिकारी का भी सैंपल कराया जाएगा. इस सबसे कुछ प्रशासनिक व्यवस्था में अवरोध होगा पर यह जरूरी है. जो भी एहतियातन हो सकता है किया जाएगा.
-अरविंद श्रीवास्तव, सीएमओ

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इसी क्रम में प्रतापगढ़ में भी एडीएम शत्रुघ्न वैश्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बुखार की शिकायत पर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. डीएम की टीम 11 के सदस्य एडीएम की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है. एडीएम शत्रुघ्न वैश्य को जिला अस्पताल के कोविड 19 वार्ड में कराया भर्ती कराया गया है. अब परिवार सहित संपर्क में आए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच कराई जाएगी.

एडीएम की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कुछ दिन पहले जिले के सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव के बेटे की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब जिले के अपर जिलाधिकारी शत्रुघ्न वैश्य की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एडीएम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. एडीएम को जिला अस्पताल के कोविड 19 वार्ड में भर्ती किया गया है.

एडीएम शत्रुघ्न वैश्य को तेज बुखार होने पर उनकी जांच जिला अस्पताल में कराई गई थी. रविवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. स्वास्थ्य विभाग अब टीम 11 के सदस्यों के साथ-साथ परिवार और कर्मचारियों की जांच करा रहा है. एडीएम के आवास के आसपास बैरिकेटिंग कराया जाएगा. इलाके को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है.


इलाके को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है. आसपास के लोगों समेत अधिकारियों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. जिलाधिकारी का भी सैंपल कराया जाएगा. इस सबसे कुछ प्रशासनिक व्यवस्था में अवरोध होगा पर यह जरूरी है. जो भी एहतियातन हो सकता है किया जाएगा.
-अरविंद श्रीवास्तव, सीएमओ

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.