प्रतापगढ़ः जिले में दो युवक आपस में खेल-खेल में धनुष से तीर चला रहे थे. इस दौरान एक दोस्त असली तमंचा निकाल लाया. उसने खाली समझकर निशाना लगाया, लेकिन तमंचा भरा था. तमंचा चलने से उसका दोस्त घायल हो गया. आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
मजाक पड़ा भारी
यह घटना जिले के सांगीपुर थाने के वीरशाह भोजपुर में मंगलवार सुबह हुई. यहां रहने वाले रमेश वर्मा और मोनू दोनों अच्छे दोस्त हैं. पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह दोनों खेल-खेल में धनुष बाण चलाने लगे. रमेश वर्मा मोनू को तीर मारने लगा. मोनू ने अपने पास रखा तमंचा निकाल लिया. उसने खाली समझकर रमेश पर फायर कर दिया. गोली रमेश के कूल्हे पर लगी और वह वहीं गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर अफरा-तफरी मच गई. लोग घरों से निकले तो देखा कि रमेश जमीन पर तड़प रहा था. आनन-फानन में निजी गाड़ी से उसे संग्रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायल रमेश वर्मा का बयान दर्ज किया है. आरोपी मोनू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
खेल-खेल में गोली चलने की बात सामने आई है. आरोपी ने अवैध तमंचे से फायर किया है. उसे हिरासत में ले लिया गया है. दोनों युवकों में गहरी दोस्ती थी. आरोपी ने बताया कि तमंचे में गोली भरी है यह बात उसको पता नहीं थी, इसीलिए उसने ट्रिगर दबा दिया. पुलिस ने तमंचे को अपने कब्जे में ले लिया है.
-दिनेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक