ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: सिपाही ने एके-47 से गोली मारकर की आत्महत्या - प्रतापगढ़

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शुक्रवार को एक सिपाही ने अपने AK-47 राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. मृतक सिपाही लालगंज कोतवाली में तैनात था. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

सिपाही ने एके47 से गोली मारकर की आत्महत्या
सिपाही ने एके47 से गोली मारकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 1:09 AM IST

प्रतापगढ़: जिले में शुक्रवार को एक सिपाही ने एके-47 राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक आरक्षी आशुतोष यादव गाजीपुर जनपद के खानपुर थाने के खरौनी गांव का रहने वाला था. लालगंज कोतवाली में तैनात आशुतोष की आत्महत्या को लेकर पुलिस असमंजस में है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य.

गाजीपुर जनपद का रहने वाला आशुतोष यादव लालगंज कोतवाली में तैनात था. आशुतोष ने पुलिस आवास की सीढ़ी पर अपनी AK-47 से खुद को गोली मार ली. गर्दन के पास राइफल सटाकर फायर करने से गोली सिर के पार हो गई. इससे मौके पर ही सिपाही की मौत हो गई. फायरिंग की आवाज सुनने के बाद पुलिसकर्मी घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी अनुराग आर्य ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. एसपी ने बताया कि मौके पर जांच के बाद प्रथम दृष्टया सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. थानाध्यक्ष के साथ हमराही में मृतक सिपाही की ड्यूटी लगी थी.

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से AK-47 के बुलेट का टुकड़ा और खोखा बरामद हुआ है. जानकारी करने पर आस-पास के बैरक के आरक्षियों ने बताया कि मृतक सिपाही उलझन में था. हालांकि कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना के बाद परिजनों को सूचना दी गई है. एसपी के मुताबिक पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करायी जाएगी. अन्य कारणों का भी पता लगाया जाएगा.

प्रतापगढ़: जिले में शुक्रवार को एक सिपाही ने एके-47 राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक आरक्षी आशुतोष यादव गाजीपुर जनपद के खानपुर थाने के खरौनी गांव का रहने वाला था. लालगंज कोतवाली में तैनात आशुतोष की आत्महत्या को लेकर पुलिस असमंजस में है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी देते एसपी अनुराग आर्य.

गाजीपुर जनपद का रहने वाला आशुतोष यादव लालगंज कोतवाली में तैनात था. आशुतोष ने पुलिस आवास की सीढ़ी पर अपनी AK-47 से खुद को गोली मार ली. गर्दन के पास राइफल सटाकर फायर करने से गोली सिर के पार हो गई. इससे मौके पर ही सिपाही की मौत हो गई. फायरिंग की आवाज सुनने के बाद पुलिसकर्मी घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी अनुराग आर्य ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. एसपी ने बताया कि मौके पर जांच के बाद प्रथम दृष्टया सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. थानाध्यक्ष के साथ हमराही में मृतक सिपाही की ड्यूटी लगी थी.

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से AK-47 के बुलेट का टुकड़ा और खोखा बरामद हुआ है. जानकारी करने पर आस-पास के बैरक के आरक्षियों ने बताया कि मृतक सिपाही उलझन में था. हालांकि कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना के बाद परिजनों को सूचना दी गई है. एसपी के मुताबिक पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करायी जाएगी. अन्य कारणों का भी पता लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.