प्रतापगढ़: जिले में शुक्रवार को एक सिपाही ने एके-47 राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक आरक्षी आशुतोष यादव गाजीपुर जनपद के खानपुर थाने के खरौनी गांव का रहने वाला था. लालगंज कोतवाली में तैनात आशुतोष की आत्महत्या को लेकर पुलिस असमंजस में है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
गाजीपुर जनपद का रहने वाला आशुतोष यादव लालगंज कोतवाली में तैनात था. आशुतोष ने पुलिस आवास की सीढ़ी पर अपनी AK-47 से खुद को गोली मार ली. गर्दन के पास राइफल सटाकर फायर करने से गोली सिर के पार हो गई. इससे मौके पर ही सिपाही की मौत हो गई. फायरिंग की आवाज सुनने के बाद पुलिसकर्मी घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी अनुराग आर्य ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. एसपी ने बताया कि मौके पर जांच के बाद प्रथम दृष्टया सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. थानाध्यक्ष के साथ हमराही में मृतक सिपाही की ड्यूटी लगी थी.
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से AK-47 के बुलेट का टुकड़ा और खोखा बरामद हुआ है. जानकारी करने पर आस-पास के बैरक के आरक्षियों ने बताया कि मृतक सिपाही उलझन में था. हालांकि कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना के बाद परिजनों को सूचना दी गई है. एसपी के मुताबिक पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करायी जाएगी. अन्य कारणों का भी पता लगाया जाएगा.