ETV Bharat / state

यूपी में फिर चला योगी का बुलडोजर, नवनिर्मित पुल के दोनों ओर हटाया गया अवैध कब्जा - KANPUR DEHAT NEWS

रूरा नगर पंचायत व पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की.

कानपुर देहात में बुलडोजर एक्शन
कानपुर देहात में बुलडोजर एक्शन (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2025, 5:44 PM IST

Updated : Feb 5, 2025, 5:55 PM IST

कानपुर देहात : यूपी के जनपद कानपुर में बीते सोमवार को मेयर ने भारी फोर्स के बीच खुद खड़े होकर अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया था. वहीं, बुधवार को कानपुर देहात में काफी अर्से बाद रूरा नगर पंचायत में अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई की गई. रूरा नगर पंचायत प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने नवनिर्मित पुल के दोनों ओर नाले के बाहर तक सड़कों पर किये गये अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की. टीम ने यह कार्रवाई एसडीएम के निर्देशन में की है.

एसडीएम अवनीश कुमार सिंह ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

नायब तहसीलदार रविंद्र मिश्रा ने अतिक्रमण करने वालों को नोटिस व मिनादी के माध्यम से अतिक्रमण हटा लेने के निर्देश दिए थे. साथ ही नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे. जिसके बाद बुधवार को नियमों का पालन न करने वाले आक्रमणकारियों पर उपरिगामी पुल से नहर तक अतिक्रमण को हटाया गया.

वहीं, पुल के दूसरे छोर से अकबरपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर रूरा पावर हाउस तक आक्रमण हटाया गया. अधिकारियों के मुताबिक, कुछ लोगों द्वारा दोबारा से अतिक्रमण कर लेने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई की गई है. यही नहीं नगर प्रशासन के फुटपाथ पर गिट्टी, मौरंग भी फैली मिली है, जिस पर उसे भी तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

इस मामले पर एसडीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि यह अतिक्रमण के खिलाफ एक रूटीन अभियान है. उन्होंने बताया कि अकबरपुर तहसील क्षेत्र में जहां पर आक्रमण होगा, वहां पर तहसील प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा. इस कार्रवाई के दौरान रुरा थाने की पुलिस भी राजस्व अधिकारियों के साथ मौजूद रही, जिससे की शन्ति व्यवस्था कायम रहे. रुरा थाने की पुलिस ने बताया कि अतिक्रमणकारियों की वजह से आये दिन भयंकर जाम का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से कई बार तो एम्बुलेंस भी जाम में फंस जाती है.

यह भी पढ़ें : कानपुर की मैडम 'बुलडोजर मेयर'; हेलमेट पहनकर खुद संभाला मोर्चा, 32 अवैध अतिक्रमण कराए ध्वस्त - KANPUR NEWS

यह भी पढ़ें : कानपुर में मेयर ने फिर चलवाया बुलडोजर, सपा पार्षद गिड़गिड़ाए, हाथ जोड़कर मांगी एक दिन की मोहलत - KANPUR MAYOR BULLDOZER ENCROACHMENT

कानपुर देहात : यूपी के जनपद कानपुर में बीते सोमवार को मेयर ने भारी फोर्स के बीच खुद खड़े होकर अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया था. वहीं, बुधवार को कानपुर देहात में काफी अर्से बाद रूरा नगर पंचायत में अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई की गई. रूरा नगर पंचायत प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने नवनिर्मित पुल के दोनों ओर नाले के बाहर तक सड़कों पर किये गये अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की. टीम ने यह कार्रवाई एसडीएम के निर्देशन में की है.

एसडीएम अवनीश कुमार सिंह ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

नायब तहसीलदार रविंद्र मिश्रा ने अतिक्रमण करने वालों को नोटिस व मिनादी के माध्यम से अतिक्रमण हटा लेने के निर्देश दिए थे. साथ ही नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे. जिसके बाद बुधवार को नियमों का पालन न करने वाले आक्रमणकारियों पर उपरिगामी पुल से नहर तक अतिक्रमण को हटाया गया.

वहीं, पुल के दूसरे छोर से अकबरपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर रूरा पावर हाउस तक आक्रमण हटाया गया. अधिकारियों के मुताबिक, कुछ लोगों द्वारा दोबारा से अतिक्रमण कर लेने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई की गई है. यही नहीं नगर प्रशासन के फुटपाथ पर गिट्टी, मौरंग भी फैली मिली है, जिस पर उसे भी तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

इस मामले पर एसडीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि यह अतिक्रमण के खिलाफ एक रूटीन अभियान है. उन्होंने बताया कि अकबरपुर तहसील क्षेत्र में जहां पर आक्रमण होगा, वहां पर तहसील प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा. इस कार्रवाई के दौरान रुरा थाने की पुलिस भी राजस्व अधिकारियों के साथ मौजूद रही, जिससे की शन्ति व्यवस्था कायम रहे. रुरा थाने की पुलिस ने बताया कि अतिक्रमणकारियों की वजह से आये दिन भयंकर जाम का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से कई बार तो एम्बुलेंस भी जाम में फंस जाती है.

यह भी पढ़ें : कानपुर की मैडम 'बुलडोजर मेयर'; हेलमेट पहनकर खुद संभाला मोर्चा, 32 अवैध अतिक्रमण कराए ध्वस्त - KANPUR NEWS

यह भी पढ़ें : कानपुर में मेयर ने फिर चलवाया बुलडोजर, सपा पार्षद गिड़गिड़ाए, हाथ जोड़कर मांगी एक दिन की मोहलत - KANPUR MAYOR BULLDOZER ENCROACHMENT

Last Updated : Feb 5, 2025, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.