सुल्तानपुर : जिले में कटका क्लब सामाजिक संस्था ने गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए एक अनूठा प्रदर्शन किया. संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने अपने खून से लिखा पत्र सदर एसडीएम को सौंपा. पत्र को भारत सरकार को प्रेषित करने की मांग की गई है.
केंद्र सरकार से मांग की : सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने कहा कि हिंदू धर्म में गाय को पवित्र माना जाता है. माना जाता है कि इसमें सभी देवी-देवताओं का वास होता है. भारतीय संस्कृति में गाय को माता के रूप में पूजा जाता है और इसका दूध जीवनदायी माना जाता है. गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने के लिए हम लोगों ने खून से लिखा पत्र एसडीएम विपिन द्विवेदी को सौंपा है. साथ ही केंद्र सरकार से मांग की है कि गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा मिलना चाहिए. संस्था के सदस्य तुषार वर्मा ने वर्तमान में गायों की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की.
राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग : उन्होंने बताया कि गायें सड़कों पर भटक रही हैं, दुर्घटनाओं का शिकार हो रही हैं और गौशालाओं की स्थिति भी अच्छी नहीं है. संस्था ने भारत सरकार से गाय को संवैधानिक रूप से राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग की है. कार्यक्रम में आशुतोष उपाध्याय, अर्पित राय, अनमोल, सरफराज सहित कई लोग मौजूद रहे. संस्था का मानना है कि गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा मिलने से इनकी सुरक्षा और देखभाल में सुधार होगा.