प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज कोतवाली के सचौली गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में गोली चल गई. घटना के दौरान सात युवक घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि क्रिकेट खेलने जा रहे युवक से बाइक की मामूली टक्कर हो गई. इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से असलहे निकल गए. जान की परवाह किए बगैर दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई. इस दौरान सात युवकों को गोली के छर्रे लग गए. सभी को जिला अस्पताल में में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया.
मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं. घटना स्थल से पुलिस ने दो बाइक बरामद की है. गुलसाद तेज़ रफ्तार से बाइक लेकर गुजर रहा था. इसी दौरान मैच खेलने जा रहे मारुफ़ को बाइक से हल्की टक्कर लग गई. इसके बाद दोनों पक्षो मे कहासुनी और गाली-गलौज होने लगी. देखते ही देखते दबंगों ने मारपीट और फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग मे गोली लगने से सात लोग घायल हो गए. एसपी ने मामले की छानबीन में सीओ रानीगंज को लगाया है. पुलिस की दो टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी में लगाई गई हैं.
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि "मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया था. घटना में किसी की मौत नहीं हुई पर इलाके में इस घटना के बाद काफी तनाव है. पुलिस टीम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैनात कर दी गई है. मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है."